इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की है. मंगलवार को सेंसेक्स 89 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार शुरू करने में कामयाब हुआ है. वहीं, निफ्टी भी 33 अंकों की बढ़त के साथ खुला है.
मंगलवार को सेंसेक्स ने 89.48 अंकों की बढ़त के साथ 34563.86 के स्तर पर कारोबार शुरू किया है. निफ्टी भी 33.10 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 10381.10 के स्तर पर खुला है.
शुरुआती कारोबार में फार्मा और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में तेजी नजर आ रही है. इसके अलावा वित्तीय कंपनियों के शेयरों में भी तेजी का दौर बना हुआ है.
शुरुआती कारोबार में यस बैंक, अडानी पोर्ट्स, एचडीएफसी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए हैं.
दूसरी तरफ, निफ्टी-50 पर टाटा मोटर्स, बीपीसीएल, आयशर मोटर और यूपीएल के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है. भारती एयरटेल के शेयरों में भी गिरावट है.
इससे पहले सोमवार को शेयर बाजार में पिछले हफ्ते से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया. सोमवार को सेंसेक्स करीब 100 अंक मजबूत होकर बंद हुआ. निफ्टी भी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा. यह 10350 के करीब बंद हुआ.