scorecardresearch
 

शेयर बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 172 अंक मजबूत होकर खुला

वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन बाजार मजबूत हुआ है. सेंसेक्स ने 171.63 अंकों की बढ़त के साथ 37292.85 के स्तर पर कारोबार शुरू किया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन शेयर बाजार ने तेज शुरुआत की है. गुरुवार को मुहर्रम के मौके पर बंद रहने के बाद शुक्रवार को बाजार ने रफ्तार भरी है. सेंसेक्स जहां 172 अंक मजबूत होकर खुला है. वहीं, निफ्टी भी 69 अंक बढ़ा है.

वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते इस कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन बाजार मजबूत हुआ है. सेंसेक्स ने 171.63 अंकों की बढ़त के साथ 37292.85 के स्तर पर कारोबार शुरू किया है.

निफ्टी की बात करें तो इसने भी रफ्तार पकड़ी है. यह 69.20 अंक बढ़कर 11303.60 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा है. शुरुआती कारोबार में 461 शेयरों में बढ़त है. 129 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं, 61 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

यस बैंक के शेयर 18 फीसदी गिरे:

Advertisement

शुक्रवार को यस बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है. शुरुआती कारोबार में यस बैंक के शेयर 18.56 फीसदी गिर चुके हैं. इसके अलावा टेक महिंद्रा, इंफोसिस और टीसीएस के शेयरों में गिरावट का दौर बना हुआ है.

शुरुआती कारोबार में निफ्टी-50 पर टाटा स्टील, बीपीसीएल, आईसीआईसीआई बैंक, एक्स‍िस बैंक और एश‍ियन पेंट्स के शेयर हरे निशान के ऊपर कारोबार कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement