अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले अच्छे संकेतो के चलते भारतीय शेयर बाजार ने आज हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार के कारोबार में तेजी के साथ शुरुआत की है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स फिलहाल 258 अंकों या 1.01 फीसदी की तेजी के साथ 25,712 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 82 अंकों या 1.07 फीसदी की तेजी के साथ 7,800 पर कारोबार कर रहे है.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 161.13 अंकों की तेजी के साथ 25,614.69 पर खुला.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 57.45 अंकों की तेजी के साथ 7,774.45 पर खुला.