मंगलवार को आई भूचाल के बाद भारतीय शेयर बाजार ने आज हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार के कारोबार में तेजी के साथ शुरुआत की है. सरकार ने विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों को बड़ी राहत देते हुए पूंजीगत लाभ पर पुरानी तिथि से मैट नहीं लगाने का फैसला किया है. सरकार की पहल से शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला.
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स फिलहाल 150 अंकों की तेजी के साथ 25,845 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 56 अंकों की तेजी के साथ 7,841 पर कारोबार कर रहे हैं.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 195.51 अंकों की तेजी के साथ 25,891.95 पर खुला.
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 70.80 अंकों की तेजी के साथ 7,856.65 पर खुला.