देश के शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई. सेंसेक्स 81.82 अंकों की तेजी के साथ 28 हजार के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.
वहीं, निफ्टी 31.45 अंकों की तेजी के साथ 8,368.45 पर शुरुआती कारोबार करता देखा गया.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 50.82 अंकों की तेजी के साथ 27,919.45 पर खुला. इधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 0.80 अंकों की तेजी के साथ 8,337.80 पर खुला.
माना जा रहा है कि केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल के चलते मार्केट में उत्साह है.
- इनपुट IANS