बीते दो दिनों की महागिरावट के बाद सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत फिलहाल सधी हुई दिख रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हल्की बढ़त के साथ खुले. फिलहाल बाजार की हालत बेहतर नही दिख रही है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों करीब-करीब बढ़त से फिसलते नजर आ रहे हैं.
कहां खुले बाजार?
सेंसेक्स 81.23 अंकों की बढ़त के साथ 27,540.46 पर खुला. वहीं निफ्टी की चाल शुरुआत में संभली नजर आई और करीब 28.6 अंकों की बढ़त के साथ 8,365.60 पर खुला.
बुरा है हाल?
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों कारोबार के पहले दौर में बढ़त खोते दिख रखे हैं. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 58.68 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 27,517.91 पर तो निफ्टी भी 16.65 यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 8353.65 पर बना हुआ था.