scorecardresearch
 

ग्रीस की एक 'ना' और शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 235 अंक गिरा

ग्रीस में लोगों के कर्जदाताओं की शर्ते मानने से माना कर दिया है. जैसी की आशंका थी वैसे ही भारतीय शेयर बाजार धड़ाम हो गए. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स कुल 235 अंकों की जबरदस्त गिरावट के साथ 27,857 पर, तो वहीं निफ्टी भी 99 अंकों की गिरावट के साथ 8,386 पर खुला.

Advertisement
X
File Image
File Image

ग्रीस में लोगों के कर्जदाताओं की शर्ते मानने से माना कर दिया है. जैसी की आशंका थी वैसे ही भारतीय शेयर बाजार धड़ाम हो गए. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स कुल 235 अंकों की जबरदस्त गिरावट के साथ 27,857 पर, तो वहीं निफ्टी भी 99 अंकों की गिरावट के साथ 8,386 पर खुला.

Advertisement

IMF के ग्रीस को डिफॉल्टर घोषित किये जाने के बाद भी भारतीय मार्केट अपने पूरे रंग में दिख रहा था, पर आज ग्रीस से आई एक बुरी खबर ने बाजार को हिला कर रख दिया. मार्केट जानकारों का कहना है कि अभी ग्रीस संकट से भारतीय बाजार में और उथल-पुथल की आशंका है.

पूरी दुनिया के शेयर बाजारों में गिरावट का दौर जरी है. सबसे ज्यादा गिरावट हांगकांग के शेयर मार्केट में देखी जा रही है वहां शेयर बाजार 4.28 फीसदी से भी ज्यादा गिर गया है. वहीं खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 236 अंकों की गिरावट के साथ 27,856 पर दिख रहा था तो निफ्टी भी 64 अंको की गिरावट के साथ 8,420 पर बना हुआ था.

सर्राफा बाज़ार
खबर लिखे जाने तक चांदी 109 रुपये की गिरावट के साथ 36,050 रुपये पर थी. वहीं सोना 4 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 26,355 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.

Advertisement

हालत-ए-रुपया
खबर लिखे जाने तक रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 19 पैसे कमजोर होकर 63.62 पर बाजार में बना हुआ था.

Advertisement
Advertisement