लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद शेयर बाजार में मंगलवार को लौटी रौनक से निवेशकों की संपत्ति एक ही दिन में दो लाख करोड़ रुपये बढ़ गई. बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 748.31 अंक यानी 2.03 प्रतिशत की छलांग लगाकर 37,687.91 अंक पर पहुंच गया.
इतना बढ़ा कंपनियों का मार्केट कैपिटल
मजबूत लिवाली के दम पर बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,08,395.53 करोड़ रुपये बढ़कर 1,48,23,563.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
इसे भी पढ़ें: चीनी माल का बहिष्कार करेंगे व्यापारी, दिसंबर 2021 तक चीन को देंगे 1 लाख करोड़ का झटका
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘एचडीएफसी बैंक के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की नियुक्ति को मंजूरी देने के रिजर्व बैंक (आरबीआई) के फैसले के बाद सकारात्मक हुई धारणा के दम पर भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों ने सकारात्मकता के साथ दिन का अंत किया. निजी बैंकों और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बढ़त से बेंचमार्क सूचकांकों में बढ़त को समर्थन मिला. अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग के बेहतर आंकड़ों के बाद वैश्विक संकेत भी ज्यादातर सकारात्मक रहे.'
इसे भी पढ़ें: क्या वाकई शराब पर निर्भर है राज्यों की इकोनॉमी? जानें कितनी होती है कमाई?
किन शेयरों को हुआ फायदा
सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज 7.10 फीसदी की बढ़त के साथ पहले स्थान पर रही. उसके बाद एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा. एचडीएफसी बैंक के नए सीईओ और एमडी के तौर पर शशिधर जगदीशन के नाम को आरबीआई द्वारा मंजूरी देने के बाद एचडीएफसी बैंक का शेयर 3.94 फीसदी उछल गया. बीएसई के एनर्जी, फाइनेंस, रियल्टी, बैंक, ऑटो , फार्मा और मेटल सेक्टर 5.60 फीसदी तक चढ़ गये.