कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है. एशियाई बाजारों से मिले जुले संकेतों ने शेयर बाजार को बल दिया. सेंसेक्स जहां 185 अंक बढ़कर 31785 के स्तर पर और निफ्टी 49 अंक बढ़कर 9921 पर खुला. हालांकि बाद में इसमें गिरावट का दौर शुरू हो गया.
बैंकिंग शेयर्स की बेहतर शुरुआत
शुरुआती कारोबार में बैंकिंग, आईटी और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं, मेटल और फार्मा के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है.
रुपये की मजबूत शुरुआत
बुधवार को रुपये की मजबूत शुरुआत हुई है. डाॅलर के मुकाबले बुधवार को रुपया 9 पैसे की मजबूती के साथ 65.36 के स्तर पर खुला. मंगलवार को रुपया पिछले 6 महीने के सबसे निचले स्तर पर खुला था.
उत्तर कोरिया जिम्मेदार
यूएस फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बदलाव करने के आशंका को लेकर निवेशक अलर्ट हैं. इसके अलावा उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच चल रही तनातनी का असर भी एशियाई बाजार पर देखने को मिल रहा है.