भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने की उम्मीदों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी गई. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा मजबूत होकर 36100 के स्तर पर पहुंच गया जबकि निफ्टी भी 70 अंकों की तेजी के साथ 10900 के करीब कारोबार करता दिखा. बाजार के जानकारों के मुताबिक भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने की उम्मीदों की वजह से निवेशकों में उत्साह बढ़ा है.
तीन दिन में 346 अंक टूटा सेंसेक्स
यहां बता दें कि बीते तीन कारोबारी दिनों में भारतीय शेयर बाजार 345 अंक तक टूटा है. गुरुवार को सेंसेक्स 38 अंक की गिरावट के साथ 35,867.44 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले, पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 308 अंक टूट चुका था.
इन शेयरों में रही तेजी
शुरुआती कारोबार के दौरान जिन शेयरों में तेजी रही उनमें वेदांता, यस बैंक, कोल इंडिया, हीरोमोटो कॉर्प, इंडस्इंड बैंक, टाटा स्टील, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो, सनफार्मा, एनटीपीसी और बजाज फाइनेंस है. वहीं पावरग्रिड, ओएनजीसी और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते देखे गए. इन सबके बीच शुक्रवार को रुपया 2 पैसे की मामूली गिरावट के साथ 70.74 प्रति डॉलर पर खुला. बता दें कि गुरुवार को रुपये में रिकवरी रही और यह 52 पैसे मजबूत होकर 70.72 के भाव पर बंद हुआ था.
बता दें कि गुरुवार को आर्थिक वृद्धि दर और बुनियादी उद्योग की वृद्धि के आंकड़े आए. इन आंकड़ों के मुताबिक रफ्तार सुस्त पड़ गई है. हालांकि, तीसरी तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर धीमी पड़ने के बावजूद भारत अब भी दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना हुआ है. तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में आर्थिक वृद्धि दर 6.6 प्रतिशत रही है. यह पिछली पांच तिमाही में सबसे कम है. वहीं ग्लोबली बात करें तो चीन की आर्थिक वृद्धि दर दिसंबर में समाप्त तिमाही में 6.4 फीसदी रही.