सेंसेक्स की लगभग 150 अंकों की गिरावट के साथ शुरू हुए कारोबार के बाद बाजार में रिकवरी देखने को मिली. दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान से शुरुआत करने के बाद हरे निशान पर पहुंचे. निचले स्तर से रिकवरी करते हुए सेंसेक्स ने 27,549 के उच्चतम स्तर को छुआ.
हालांकि इस स्तर से एक बार फिर गिरावट दर्ज करते हुए सेंसेक्स सुबह 11 बजे 26 अंकों की गिरावट के साथ 27,505 पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई इंडेक्स निफ्टी ने भी लाल निशान से रिकवरी करते हुए पहले सत्र में 8,334 का उच्चतम स्तर छूने में सफल रहा. हालांकि इस स्तर से एक बार फिर फिसलकर निफ्टी 21 अंक नीचे 8,317 पर कारोबार कर रहा है.
बाजार के जानकारों का मानना है कि यह भारी उतार-चढ़ाव का दौर मई वायदा एक्सपायरी के चलते देखी जा रही है और अगले दो दिनों तक बाजार में ऐसी हलचल देखने को मिलेगी.
अमेरिका, यूरोप समेत एशिया के तमाम बजारों में जारी गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार को तेज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की. सेंसेक्स में 150 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई और निफ्टी 8300 के स्तर पर आकर खुला. बीएसई का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 84.01 अंकों की गिरावट के साथ 27,447.40 पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 50 शेयरों का सूचकांक निफ्टी 36.60 अंकों की गिरावट के साथ 8,302.75 पर खुला.
दोनों मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में 0.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. दिग्गज शेयरों में बीएचईएल 1.33 फीसदी, एनएमडीसी 1.04 फीसदी, भारती एयरटेल 1.01 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प में 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. इसके साथ ही ओएनजीसी और बीपीसीएल में क्रमश 0.73 और 0.67 फीसदी की तेजी बनी हुई है.
गिरावट वाले दिग्गज शेयरों में टेक महिंद्रा शामिल है जहां लगभग 10 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. मंगलवार को खराब तिमाही नतीजों से टूटे टाटा मोटर्स के शेयर्स भी 5.61 फीसदी की गिरावाट के साथ कारोबार कर रहे हैं. महीन्द्रा एंड महिन्द्रा में 1.68 फीसदी, वेदांता में 1.33 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट और विप्रो में 1.25 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.