scorecardresearch
 

शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स व निफ्टी तीन सप्ताह के निचले स्तर पर

शेयर बाजार के लिए बुधवार का दिन भी मायूसी भरा रहा. मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 79 अंक टूटकर तीन सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुआ. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 25.25 अंक टूटकर 8,102.10 अंक पर बंद हुआ जो कि 17 दिसंबर 2014 के बाद इसका निम्नतम स्तर है.

Advertisement
X

शेयर बाजार के लिए बुधवार का दिन भी मायूसी भरा रहा. मुंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 79 अंक टूटकर तीन सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुआ. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 25.25 अंक टूटकर 8,102.10 अंक पर बंद हुआ जो कि 17 दिसंबर 2014 के बाद इसका निम्नतम स्तर है.

Advertisement

आईसीआईसीआई बैंक और हिंडाल्को सहित कई प्रमुख कंपनियों के शेयरों में नरमी के चलते प्रमुख सूचकांक गिर कर बंद हुए. एशियाई बाजारों के सकारात्मक रख के साथ बंद होने तथा यूरोपीय शेयर बाजारों के पटरी पर आने के बावजूद कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के चलते विदेशी संस्थागत निवेशकों ने स्थानीय शेयरों में बिकवाली बनाए रखी.

बिकवाली के दबाव के चलते टीसीएस, टाटा मोटर्स, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक तथा हिंडाल्कों के शेयर में 1-3 फीसदी गिरावट आई. वहीं तेल एवं गैस क्षेत्र के शेयरों में कुछ लिवाली समर्थन देखने को मिला. आरआईएल तथा ओएनजीसी का शेयर दो दो प्रतिशत तक मजबूत हुए.

बीएसई का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 275 अंक के दायरे में घट बढ के बाद 78.64 अंक की गिरावट के साथ 26,908.82 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में मंगलवार को 854.86 अंक टूटा था जो कि साढे पांच साल में इसकी सबसे बड़ी गिरावट रही. अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया 40 पैसे मजबूत होकर एक सप्ताह के उच्च स्तर 63.17 पर बंद हुआ.

Advertisement

-इनपुट भाषा

Live TV

Advertisement
Advertisement