देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को गिरावट का रुख बना हुआ है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.41 बजे 268.62 अंकों की गिरावट के साथ 25,538.64 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 74.80 अंकों की गिरावट के साथ 7,825.60 पर कारोबार करते देखे गए.
इसलिए मार्केट में आई है गिरावट
हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में अमेरिकी और एशियाई मार्केट से मिले निगेटिव संकेतों के चलते घरेलू मार्केट में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. कारोबारियों ने कहा कि इसके अलावा अन्य एशियाई बाजारों में कमजोरी के रुझान से भी यहां कारोबारी रुझान प्रभावित हो रहा है.
पिछले सत्र में दर्ज की गई थी बढ़त
बता दें, सेंसेक्स ने पिछले सत्र में 193.20 अंकों की बढ़त दर्ज की थी, जो आज 238.12 अंक या 0.92 प्रतिशत टूटकर 25,552.10 पर चल रहा था. इधर, एनएसई निफ्टी भी 7,900 के स्तर से नीचे आ गया और यह 71.05 अंक या 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,829.35 पर चल रहा था.