scorecardresearch
 

शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 777 चढ़कर बंद

दिन भर कारोबार के बाद सेंसेक्स 777 अंक चढ़कर 23,778 पर और निफ्टी 235 अंक चढ़कर 7,222 पर बंद हुआ.

Advertisement
X

Advertisement

लगातार मंदी के दौर से गुजर रहे शेयर बाजार में बजट के बाद रौनक लौटी. मंगलवार को बढ़त के साथ बाजार खुलने के बाद दिन भर उछाल  देखने को मिली. आखिर में सेंसेक्स 777 अंक चढ़कर 23,778 पर और निफ्टी 235 अंक चढ़कर 7,222 पर बंद हुआ.

इससे पहले दोपहर 12:53 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 704.90 अंकों की बढ़त के साथ 23,706.90 पर और निफ्टी 219.05 अंकों की तेजी के साथ 7,206.10 पर कारोबार कर रहा था.

वहीं दोपहर करीब 12:07 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 555.05 अंकों की उछाल के साथ 23,557.05 पर और निफ्टी 171.60 अंकों की तेजी के साथ 7,158.65 पर था. जबकि सुबह करीब 11 बजे सेंसेक्स 503.34 अंकों की उछाल के साथ 23504.29 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 143.25 अंकों की तेजी के साथ 7,130.25 पर कारोबार कर रहे थे.

गौरतलब है कि बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 151.32 अंकों की तेजी के साथ 23,153 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 51.20 अंकों की मजबूती के साथ 7,038 पर खुले थे.

Advertisement
Advertisement