देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बुधवार को तेजी देखने को मिली. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 217 अंकों की बढ़त के साथ 25,062.06 पर खुला जबकि निफ्टी भी लगभग इसी समय निफ्टी 68.40 अंकों की बढ़त के साथ 7,600 के पार खुला.
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10 बजकर 3 मिनट पर 196.69 अंकों की मजबूती के साथ 25,095.39 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 56.10 अंकों की बढ़त के साथ 7,653.10 पर था.
इसके पहले सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन नीचे रहा और यह 66 अंक टूटकर दो सप्ताह के निचले स्तर 24,900.46 अंक पर बंद हुआ. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18 अंक गिरकर 7,600 अंक के नीचे पहुंच गया था.