scorecardresearch
 

बाजार में गिरावट का दौर जारी, 10,850 के नीचे बंद हुआ सेंसेक्‍स

मंगलवार को भी भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 241.41 अंक की गिरावट के साथ 36,153.62 के स्‍तर पर रहा.

Advertisement
X
10,850 के नीचे बंद हुआ सेंसेक्‍स
10,850 के नीचे बंद हुआ सेंसेक्‍स

Advertisement

सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर गिरावट का दौर देखने को मिला. मंगलवार को सेंसेक्स 241.41 अंक की गिरावट के साथ 36,153.62 के स्‍तर पर रहा जबकि निफ्टी 57.40 अंक टूटकर 10,831.40 पर बंद हुआ. इससे पहले सेंसेक्‍स की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई लेकिन यह बढ़त ज्‍यादा देर तक बरकरार नहीं रह सकी. कुछ मिनटों बाद ही सेंसेक्‍स 60 अंकों तक लुढक गया. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,465.40 के ऊपरी और 36,113.91 के निचले स्तर को छुआ. वहीं कारोबार के दौरान निफ्टी 10,910.90 के ऊपरी और 10,823.80 के निचले स्तर पर पहुंच गया.

इन शेयरों में आई तेजी

कारोबार के दौरान जिन शेयरों को बढ़त मिली उनमें सनफार्मा, कोल इंडिया, टाटा स्‍टील, एनटीपीसी, एशियन पेंट, वेदांता, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रिलायंस हैं. जबकि बैंकिग सेक्‍टर के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. यस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्‍सिस और कोटक बैंक के शेयर लाल निशान पर रहे. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही.  बीएसई का मिडकैप सूचकांक 8.91 अंकों की गिरावट के साथ 14,108.64 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 58.26 अंकों की गिरावट के साथ 13,392.21 पर बंद हुआ.

Advertisement

किसको मुनाफा, किसको घाटा

चालू वित्त वर्ष के तीसरे क्‍वार्टर में रिलायंस कैपिटल की इकाई रिलायंस होम फाइनेंस लि. (आरएचएफएल) का शुद्ध लाभ 37.5 फीसदी बढ़कर 55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 40 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.  इस दौरान कंपनी की कुल आय 22 फीसदी बढ़कर 516 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. एक साल पहले इसी तिमाही में 424 करोड़ रुपये कमाई थी. वहीं प्राइवेट सेक्‍टर के करुड़ वैश्य बैंक का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 70 फीसदी घटकर 21.20 करोड़ रुपये रह गया. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 71.49 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था. डूबा कर्ज बढ़ने की वजह से बैंक का मुनाफा घटा है. जबकि होटल लीला वेंचर्स का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 8.58 प्रतिशत बढ़कर 44.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया . इससे पहले के वित्‍त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका मुनाफा 40.65 करोड़ रुपये था.

रुपये को मिली मजबूती

मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपये की जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई. इस वजह से 1 डॉलर का हाजिर भाव 71 रुपये से कम हो गया. कारोबार के दौरान रुपया डॉलर के मुकाबले 70.92 के स्तर पर आ गया. हालांकि सुबह डॉलर के मुकाबले रुपया 71.17 पर खुला था. बता दें कि सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 13 पैसे की मजबूती के साथ 71.18 पर बंद हुआ था.

Advertisement
Advertisement