scorecardresearch
 

भारत-PAK के बीच तनाव का बाजार पर असर, सेंसेक्‍स 36 हजार के नीचे

भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव का असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है.

Advertisement
X
सेंसेक्‍स 36,300 के पार
सेंसेक्‍स 36,300 के पार

Advertisement

भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. शुरुआती कारोबार में करीब 300 अंकों की बढ़त के बाद सेंसेक्‍स 400 अंक से ज्‍यादा टूट गए. सुबह 12.45 के करीब सेंसेक्‍स 122 अंक गिरकर 35,850 अंक पर कारोबार कर रहा था.

इससे पहले बीते कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद होने वाले भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को तेजी का रुख रहा. सुबह में सेंसेक्स 165.12 अंकों की मजबूती के साथ 36,138.83 पर जबकि निफ्टी 45.9 अंकों की बढ़त के साथ 10,881.20 पर खुला.

मंगलवार को शेयर बाजार में रही गिरावट

इससे पहले भारत के पाकिस्‍तान पर एयरस्‍ट्राइक के बीच मंगलवार को देश के शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई. निवेशक सतर्क नजर आए और इसका नतीजा यह हुआ कि सेंसेक्स 239.67 अंकों की गिरावट के साथ 35,973.71 पर और निफ्टी 44.80 अंकों की गिरावट के साथ 10,835.30 पर बंद हुआ.  मंगलवार को दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,172.52 के ऊपरी स्तर और 35,714.16 के निचले स्तर को छुआ.  वहीं अगर निफ्टी की बात करें तो दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,888.75 के ऊपरी और 10,729.30    के निचले स्तर पर रहा.

Advertisement

इन शेयरों में रही तेजी

कारोबार के शुरुआती घंटों में जिन शेयरों में तेजी रही उनमें सनफार्मा, बजाज ऑटो, यस बैंक, एलएंडटी, एक्‍सिस बैंक, मारुति, हीरो मोटोकॉर्प, एक्‍सिस बैंक, भारती एयरटेल और महिंद्रा एंड महिंद्रा हैं. सनफार्मा के शेयर करीब 3 फीसदी बढ़त पर कारोबार करते देखे गए. वहीं एचसीएल, कोटक बैंक और वेदांता लाल निशान पर कारोबार करते देखे गए.

रुपये का हाल

अगर रुपये की बात करें तो डॉलर के मुकाबले यह कमजोर दिखा. कारोबार में रुपया 5 पैसे की कमजोरी के साथ 71.11 के स्तर पर खुला. बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 9 पैसे कमजोर होकर 71.06 के स्तर बंद हुआ था.

Advertisement
Advertisement