भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला जारी है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 355.70 अंक की गिरावट के साथ 37,808.91 अंक और निफ्टी 102.65 अंक लुढ़ककर 11,354.25 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले सेंसेक्स गिरावट के साथ 38,016.76 अंक पर खुला और पूरे कारोबार के दौरान गिरावट में रहा. कारोबार के दौरान बिकवाली दबाव से एक समय यह 37,667.40 अंक के न्यूनतम स्तर तक चला गया. यह लगातार दूसरा कारोबारी दिन है जब सेंसेक्स में गिरावट आई है. बता दें कि सेंसेक्स में दो कारोबारी सत्रों में 575 अंकों की गिरावट आ चुकी है.
क्या है गिरावट की वजह
कारोबारियों के मुताबिक पिछले सप्ताह अमेरिका तथा यूरोप से कमजोर आर्थिक आंकड़ें वैश्विक नरमी की आशंका है. अमेरिका और चीन के बीच व्यापार संबंधी तनाव से भी चिंता बढ़ी है. वहीं अमेरिकी फेडरल रिजर्व की सतर्क टिप्पणी से 10 साल के ट्रेजरी पर रिटर्न 2018 की शुरुआत के न्यूनतम स्तर पर चला गया है. इससे भी वैश्विक अर्थव्यवस्था की सेहत को लेकर चिंता बढ़ी है. इसके अलावा चालू वित्त वर्ष 2018-19 के समाप्त होने से पहले निवेशकों ने निवेश पोर्टफोलियो थोड़ा नीचे रखने को तरजीह दी.
रुपया भी कमजोर
इस बीच रुपया भी कमजोर हो गया है. आयातकों के बीच महीने के अंत में डॉलर की मांग आने के अलावा घरेलू शेयर बाजारों के गिरावट में खुलने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 16 पैसे गिरकर 69.11 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया. डीलरों ने कहा कि येन के मुकाबले डॉलर के छह सप्ताह के निचले स्तर से उबरने का भी रुपये पर दबाव रहा. बता दें कि शुक्रवार को रुपया 12 पैसे गिरकर 68.95 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.