भारतीय शेयर बाजारों में लगातार चौथे कारोबारी दिन मंगलवार को बढ़त दर्ज की गई. सेंसेक्स 185 अंक की तेजी के साथ 39,056 अंक के अबतक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. कारोबार में सेंसेक्स बढ़त के साथ 38,988.57 अंक पर खुला. कारोबार के दौरान यह रिकार्ड 39,121.69 अंक तक चला गया. जबकि निचले स्तर पर यह 38,846.96 अंक तक पहुंच गया.
हालांकि अंत में यह 184.78 अंक यानी 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 39,056.65 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 44.05 अंक या यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 11,713.20 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 11,711.55 से 11,729.20 अंक के दायरे में रहा.
किन शेयरों में आई तेजी
कारोबार के दौरान सेंसेक्स के टाटा मोटर्स के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी रही. कंपनी का शेयर 8 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ. यह लगातार दूसरा कारोबारी दिन है जब सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन टाटा मोटर्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इसके अलावा लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में भारती एयरटेल, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक और भारतीय स्टेट बैंक शामिल हैं.
इनके शेयरों में 5 फीसदी तक की तेजी आई. वहीं दूसरी तरफ बजाज ऑटो, सन फार्मा, वेदांता, टाटा स्टील, एचसीएल टेक तथा एचडीएफसी बैंक के शेयरों में बिकवाली दबाव देखा गया. यह मुनाफावसूली के कारण हुआ.
आरबीआई की बैठक से उम्मीद
तीन दिनों की रिजर्व बैंक के मौद्रिक समीक्षा की बैठक मंगलवार से शुरू हो चुकी है. इस बैठक में नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद है. जानकारों के मुताबिक रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की उम्मीद कर रहे हैं. यही वजह है कि निवेशक आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा बैठक को लेकर गंभीर है. इसके अलावा घरेलू बाजार का मजबूत वैश्विक धारणा का भी शेयर बाजार पर प्रभाव पड़ा है.