शेयर बाजार में पिछले 9 कारोबारी दिनों से चली आ रही गिरावट का सिलसिला मंगलवार को थम गया. फार्मा, बैंकिंग और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में बढ़त की वजह से सेंसेक्स 228 अंक सुधर गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी भी 74 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 227 अंक या 0.61 फीसदी के लाभ से 37,318.53 अंक पर रहा जबकि निफ्टी 73.85 अंक या 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 11 हजार 222 अंक पर बंद हुआ.
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,572.70 के ऊपरी स्तर और 36,956.10 के निचले स्तर को छुआ. वहीं निफ्टी की बात करें तो दिनभर के कारोबार में 11,294 के ऊपरी और 11,108 के निचले स्तर को छुआ. बता दें कि इससे पिछले 9 सत्रों में सेंसेक्स 1,940.73 अंक और निफ्टी करीब 600 अंक टूटा था. यह 8 साल में पहली बार है जब लगातार इतने दिनों तक बाजार लाल रहा.
मंगलवार के कारोबार के दौरान सेंसेक्स की कंपनियों में सनफार्मा सबसे अधिक 5.87 फीसदी लाभ में रही. वहीं भारती एयरटेल, वेदांता, इंडसइंड बैंक, एसबीआई और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 5.40 फीसदी तक चढ़ गए. दूसरी ओर टीसीएस, एचसीएल, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो और इन्फोसिस के शेयरों में सबसे अधिक नुकसान रहा. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 87.98 अंकों की तेजी के साथ 14,212.57 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 41.53 अंकों की तेजी के साथ 13,843.59 पर बंद हुआ.
इससे पहले रुपये की शुरुआत भी सही नहीं रही. रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले मामूली 9 पैसे बढ़कर 70.43 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. इससे पहले सोमवार को रुपया 59 पैसे की गिरावट के साथ 70.51 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. यह रुपये का दो माह का निम्न स्तर है.