अंतरराष्ट्रीय बाजार में पॉजिटिव संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी दिन तेजी देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 147 अंक मजबूत होकर 37 हजार 641 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी में 59 अंकों की तेजी दर्ज की गई और यह 11 हजार 100 के स्तर को पार कर लिया.
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,731.51 के ऊपरी स्तर और 37,449.69 के निचले स्तर को छुआ. वहीं दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,141.75 के ऊपरी और 11,049.50 के निचले स्तर को टच किया. कारोबार के अंत में टाटा मोटर्स के शेयर में करीब 9 फीसदी तक की तेजी रही. इसी तरह टाटा स्टील में 4 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई.
इसके अलावा एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, वेदांता, महिंद्रा और यस बैंक के शेयर भी हरे निशान पर बंद हुए. जबकि एयरटेल, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस, कोटक बैंक, सनफार्मा, एचयूएल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 70.44 अंकों की तेजी के साथ 13,479.95 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 201.68 अंकों की तेजी के साथ 12,588.78 पर बंद हुआ.
इसलिए आई तेजी
भारतीय शेयर बाजार में तेजी के पीछे की वजह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऐलान हैं. दरअसल, निर्मला सीतारमण ने बीते शुक्रवार को अर्थव्यवस्था को तेज रफ्तार पटरी पर लाने के लिये कई ऐलान किए. इसके तहत विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) पर लगाये गए बढ़े सरचार्ज को वापस ले लिया गया. वहीं बैंकों को जल्द ही 70,000 करोड़ रुपये की पूंजी उपलब्ध कराने का ऐलान किया गया. इसके अलावा अमेरिका और चीन के बीच आर्थिक मोर्चे पर तनाव कम होने का भी फायदा भारतीय बाजार को मिला है.