scorecardresearch
 

बाजार में रिकॉर्डतोड़ तेजी का सिलसिला जारी, सेंसेक्स और निफ्टी नए उच्चस्तर पर

शेयर बाजारों में रिकार्डतोड़ तेजी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स जहां 292.20 अंक की बढ़त के साथ 29,571.04 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने पहली बार 8,900 अंक के स्तर को पार किया.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

शेयर बाजारों में रिकार्डतोड़ तेजी का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स जहां 292.20 अंक की बढ़त के साथ 29,571.04 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने पहली बार 8,900 अंक के स्तर को पार किया. मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 61.41 रुपये पर बंद हुआ. इससे पहले रुपया 61.44 पर बंद हुआ था.

Advertisement

भारत-अमेरिका के मजबूत होते रिश्तों से निवेशकों में उत्साह दिखा. विदेशी संस्थागत निवेशकों के सतत प्रवाह से भारतीय शेयर बाजारों में तेजी जारी रही. हालांकि, यूनान में अंतरराष्ट्रीय सहमति से बने सरकारी खर्च में कटौती कार्यक्रम का विरोध करने वाली विरोधी साइरिजा की पार्टी की जीत के मद्देनजर एशियाई बाजारों में मिला जुला रख रहा.

सोना, चांदी में गिरावट जारी
कमजोर मांग, वैश्विक संकेतों से विदेशों में कमजोरी के रुख और मौजूदा स्तर पर आभूषण विक्रेताओं की लिवाली कम होने से राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत 100 रुपये की गिरावट के साथ 28,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के लिवाली समर्थन के अभाव में चांदी की कीमतें भी दबाव में रहीं और 635 रुपये की गिरावट के साथ 39,400 रुपये प्रति किग्रा रह गई. घरेलू मोर्चे पर कीमतों का रुख निर्धारित करने वाले बाजार, सिंगापुर में सोने की कीमत 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 1,272.44 डॉलर प्रति औंस रह गई, जो 19 जनवरी के बाद का निम्नतम स्तर है तथा चांदी की कीमत 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 17.85 डॉलर प्रति औंस रह गई.

Advertisement

बढ़त के साथ खुला था बाजार
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 29,451.65 अंक पर मजबूत खुलने के बाद 29,618.59 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर को छूने के बाद अंत में 292.20 अंक या एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 29,571.04 अंक के नए उच्चस्तर पर बंद हुआ. लगातार आठ सत्रों में सेंसेक्स 2,224.22 अंक या 8.13 प्रतिशत की बढ़त दर्ज कर चुका है. वहीं निफ्टी भी 8,871.35 अंक पर खुलने के बाद पहली बार 8,900 अंक के स्तर के पार गया और 8,925.05 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर को छू गया. अंत में यह 74.90 अंक या 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकॉर्ड उच्चस्तर 8,910.50 अंक पर बंद हुआ.

डॉलर के मुकाबले रुपये में मामूली तेजी
विदेशों में डॉलर में तेजी के बीच उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में रुपया मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले मामूली ऊंचा 61.41 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अंन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रपया 61.50 रुपये प्रति डॉलर पर कमजोर खुला. बैंकों और आयातकों की डॉलर मांग से यह और कमजोर होकर 61.51 रुपये प्रति डॉलर तक लुढ़क गया. बाद में बैंकों और निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से यह 61.37 रुपये प्रति डॉलर तक चढ़ गया और अंत में एक पैसे अथवा 0.02 प्रतिशत की मामूली तेजी दर्शाता 61.41 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. इससे पहले गत शुक्रवार को यह 61.42 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने संदर्भ दर 61.4640 रुपये प्रति डॉलर और 69.0302 रुपये प्रति यूरो निर्धारित किया था. पाउंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपये में गिरावट आई.

Advertisement

इनपुट भाषा से...

Advertisement
Advertisement