scorecardresearch
 

लगातार दूसरे दिन लाल निशान पर सेंसेक्‍स बंद, निफ्टी 11,600 के नीचे

भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी दिन गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 192.40 अंक टूटकर 38,684.72 अंक जबकि निफ्टी 45.95 अंक गिरकर 11,598 अंक पर बंद हुआ.

Advertisement
X
लगातार दूसरे दिन लाल निशान पर बंद हुआ सेंसेक्‍स
लगातार दूसरे दिन लाल निशान पर बंद हुआ सेंसेक्‍स

Advertisement

सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स करीब 193 अंक तक टूट गया जबकि निफ्टी में 46 अंक की गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 38,684.72 अंक पर जबकि निफ्टी 11,598 अंक के स्‍तर पर बंद हुआ. यह लगातार दूसरा कारोबारी दिन है जब शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है. बुधवार को सेंसेक्‍स 179.53 अंक लुढ़ककर 38,877.12 के स्‍तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 69.25 अंक गिरकर 11,643.95 के स्‍तर पर रहा.

कारोबार के अंत में टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, एशियन पेंट, वेदांता, सनफार्मा और बजाज ऑटो हरे निशान पर बंद हुए. टाटा मोटर्स के शेयर में 2.50 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. जबकि हीरो मोटोकॉर्प के शेयर भी 2 फीसदी से ज्‍यादा बढ़त के साथ बंद हुए. इसके अलावा भारती एयरटेल (1.60%) और एचडीएफसी (1.44%) के शेयर में भी मजबूती दर्ज की गई. सबसे ज्‍यादा गिरावट टीसीएस -3.17 फीसदी देखी गई. एचसीएल और यस बैंक के शेयर भी 2 फीसदी से ज्‍यादा नुकसान के साथ बंद हुए. 

Advertisement

RBI बैठक के बाद उत्‍साह कम

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति की बैठक के फैसलों के बाद शेयर बाजार में उत्‍साह कम हुआ. दरअसल, आरबीआई ने 2019-20 के लिए जीडीपी अनुमान को कम कर दिया है. यह आंकड़ा अब 7.2 फीसदी है जो पहले  7.4 फीसदी था. जीडीपी अनुमानों में गिरावट के बाद निवेशकों के बीच निराशा देखने को मिली. यही वजह है कि शेयर बाजार की रफ्तार सुस्‍त पड़ गई.

रुपये के भाव पर भी असर  

रिजर्व बैंक की बैठक के बाद डॉलर की तुलना में रुपये में बड़ी गिरावट देखने को मिली. दोपहर 2 बजे रुपया डॉलर की तुलना में लगभग 65 कमजोर होकर 69.09 के स्तर पर आ गया. इससे पहले गुरुवार को रुपया 11 पैसे की कमजोरी के साथ 68.53 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर खुला. बता दें कि बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया  33 पैसे मजबूत होकर 68.41 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

Advertisement
Advertisement