scorecardresearch
 

सुस्‍त शुरुआत के बाद बाजार ने पकड़ी रफ्तार, सेंसेक्‍स 37,900 के पार

सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार ने सुस्‍त शुरुआत के कुछ मिनटों बाद रफ्तार पकड़ ली. सुबह के कारोबार में सेंसेक्‍स में 200 अंक से ज्‍यादा की बढ़त दर्ज की गई.

Advertisement
X
सुस्‍त शुरुआत के बाद शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार
सुस्‍त शुरुआत के बाद शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार

Advertisement

मंगलवार को सुस्‍त शुरुआत के बाद भारतीय शेयर बाजार ने शानदार रिकवरी की. कारोबार के शुरुआती 30 मिनटों में सेंसेक्‍स 200 अंक से ज्‍यादा तेजी के साथ 37,900 के स्‍तर को पार कर गया. इसी तरह निफ्टी 70 अंक मजबूत होकर 11,260 अंक पर पहुंच गया.

शुरुआती मिनटों में शेयरों का हाल   

कारोबार के शुरुआती 30 मिनट में आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 1.50 फीसदी से अधिक की बढ़त दर्ज की गई.  इसके अलावा टाटा स्‍टील, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सनफार्मा और वेदांता के अलावा बजाज फाइनेंस के शेयर 1 फीसदी से अधिक तेजी के साथ कारोबार करते देखे गए.

वहीं एलएंडटी, एक्‍सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, वेदांता, टाटा मोटर्स और मारुति के शेयर भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे. इसके अलावा लाल निशान पर कारोबार करने वाले शेयरों में कोटक बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और एनटीपीसी शामिल हैं. इस बीच, डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की कमजोरी के साथ 68.75 के स्तर पर खुला. बता दें कि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 68.73 के स्तर पर बंद हुआ था.

Advertisement

सोमवार को बाजार का हाल

इससे पहले सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में सुस्‍ती दिखी. कारोबार के आखिर में सेंसेक्‍स 96.42 अंकों यानी 0.52 फीसदी फिसल कर 37,686.37 पर बंद हुआ. वहीं दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 37,519.16 रहा. इसी तरह निफ्टी भी सुबह मजबूती के साथ 11,307 अंक पर खुला और 11,310 अंक तक उछला. लेकिन बाजार में मंदी का रुझान बनने के कारण निफ्टी में भी गिरावट आ गई और यह फिसलकर 11 हजार 152 पर आ गया. सत्र के आखिर में निफ्टी 95 अंकों यानी 0.84 फीसदी गिरावट के साथ करीब 11,190 अंक पर बंद हुआ.

Advertisement
Advertisement