scorecardresearch
 

शेयर बाजार की सुस्‍त शुरुआत, सेंसेक्‍स 37,300 के नीचे

सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार की सुस्‍त शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 37,300 के नीचे आ गया. वहीं निफ्टी ने भी 11 हजार के स्‍तर को गंवा दिया.

Advertisement
X
शुरुआती कारोबार में लुढ़का सेंसेक्‍स
शुरुआती कारोबार में लुढ़का सेंसेक्‍स

Advertisement

  • मंगलवार को सेंसेक्स करीब 75 अंक लुढ़क कर हुआ बंद
  • निफ्टी 36.90 अंकों की गिरावट के साथ 11,017 के स्‍तर पर रहा

बीते कारोबारी दिन में भारतीय शेयर बाजार की गिरावट का दौर बुधवार को भी देखने को मिला. कारोबार के शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स 50 अंक से अधिक टूटकर 37 हजार 300 के नीचे आ गया. वहीं निफ्टी की बात करें तो 40  अंक लुढ़क कर 11 हजार के स्‍तर को गंवा दिया. शुरुआती कारोबार में इन्‍फोसिस, हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, मारुति और सनफार्मा के शेयर हरे निशान पर रहे. वहीं टाटा मोटर्स, यस बैंक, वेदांता के शेयर में गिरावट दर्ज की गई.

मंगलवार को बाजार का हाल

इससे पहले देश के शेयर बाजारों में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी तेजी पर मंगलवार को विराम लग गया और सेंसेक्स 74.48 अंकों की गिरावट के साथ 37,328.01 के स्‍तर पर रहा. जबकि निफ्टी 36.90 अंकों की गिरावट के साथ 11,017.00 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,511.55 के ऊपरी स्तर और 37,219.90 के निचले स्तर को छुआ. वहीं निफ्टी 11,076.30 के ऊपरी और 10,985.30 के निचले स्तर पर रहा.

Advertisement

मंगलवार को सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में तेजी रही. मारुति (3.75 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.53 फीसदी), इंफोसिस (1.94 फीसदी), एचसीएल टेक (1.87 फीसदी) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.44 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी देखने को मिली. वहीं यस बैंक में 7.11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

दरअसल, सीजी पावर में हिस्सेदारी के मूल्यांकन को लेकर चिंता के बीच यस बैंक का शेयर 7.11 प्रतिशत नीचे आया. सीजी पावर में वित्तीय अनियमितता की खबर से बैंक का शेयर टूटा. यस बैंक की कंपनी में 12.79 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा इंडसइंड बैंक (2.36 फीसदी), आईटीसी (2.01 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.87 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (1.48 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई.

Advertisement
Advertisement