scorecardresearch
 

शेयर बाजार की तेजी पर फिर लगा ब्रेक, सेंसेक्‍स 167 अंक लुढ़क कर बंद

सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 167 अंक लुढ़क कर बंद हुआ.

Advertisement
X
सेंसेक्‍स-निफ्टी लाल निशान पर बंद
सेंसेक्‍स-निफ्टी लाल निशान पर बंद

Advertisement

  • सेंसेक्‍स 167 अंक लुढ़क कर 38,822 के स्‍तर पर बंद
  • निफ्टी को 59 अंक का नुकसान, 11,512 के स्‍तर पर बंद

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सुस्‍ती के बीच सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव दिखा. शुक्रवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 167 अंक लुढ़क कर 38,822 के स्‍तर पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी को 59 अंक का नुकसान हुआ और यह 11,512 के स्‍तर पर रहा.

किन शेयरों का क्या हाल?

कारोबार के अंत में वेदांता के शेयर 5.39 फीसदी लुढ़क कर बंद हुए. इसी तरह यस बैंक, टाटा स्‍टील और इंडसइंड बैंक के शेयर भी 4 फीसदी से अधिक लुढ़क गए. ओएनजीसी, टाटा मोटर्स, सनफार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी और मारुति के शेयर भी लाल निशान पर रहे. बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो बजाज फाइनेंस, एयरटेल और आईटीसी शामिल हैं. इसके अलावा कोटक बैंक, एनटीपीसी, एशियन पेंट, एचडीएफसी बैंक और एक्‍सिस बैंक हरे निशान पर बंद हुए.

Advertisement

इस बीच, कच्चे तेल की कीमतों में एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट के बाद दोपहर के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती दर्ज की गई. रुपया शुरुआती कारोबार की गिरावट से उबर कर प्रति डालर 10 पैसे की तेजी पर चल रहा था. दोपहर में रुपया 70.78 प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया था. इससे पहले गुरुवार को को रुपया अमेरिकी मुद्रा की तुलना में 70.88 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

गुरुवार को बाजार का क्‍या रहा हाल?

चीन और अमेरिका उच्चस्तरीय वार्ता की तैयारी में जुट गए हैं. इस खबर की वजह से गुरुवार को भारतीय बाजार में रौनक देखने को मिली. गुरुवार को सेंसेक्स 396.22 अंकों की तेजी के साथ 38,989.74 पर और निफ्टी 133.10 अंकों की तेजी के साथ 11,573.30 पर रहा. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,158.07 के ऊपरी स्तर और 38,676.11 के निचले स्तर को छुआ. इसी तरह निफ्टी 11,610.85 के ऊपरी और 11,466.35 के निचले स्तर पर रहा. बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि चीन के साथ व्यापार करार उम्मीद से पहले हो सकता है.

Advertisement
Advertisement