बीते सोमवार को करीब 500 अंक टूटने के बाद सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी में रिकवरी देखने को मिली है. कारोबार के शुरुआती मिनटों में सेंसेक्स में करीब 140 अंक की तेजी रही और यह 39 हजार 100 अंक के स्तर पर आ गया. वहीं अगर निफ्टी की बात करें तो 30 अंक की तेजी के साथ 11 हजार 700 के स्तर पर आ गया. हालांकि कुछ देर बार उतार-चढ़ाव का दौर शुरू हो गया.
शेयरों का क्या है हाल
शुरुआती कारोबार के दौरान इंडसइंड बैंक के शेयर में 1.50 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. जबकि वेदांता, टाटा मोटर्स, एयरटेल और कोल इंडिया के शेयर भी 1 फीसदी से अधिक पर कारोबार करते देखे गए. इसके अलावा महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी, एक्सिस बैंक, सनफार्मा, एचडीएफसी बैंक और एलएंडटी के शेयर में भी बढ़त दर्ज की गई. इस बीच, एचयूएल, एशियन पेंट, एसबीआईएन और यस बैंक के शेयर में गिरावट आई है.
इस बीच, मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की मजबूती के साथ 69.82 रुपये के स्तर पर खुला. बता दें कि सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की कमजोरी के साथ 69.74 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
सोमवार को बाजार 491 अंक टूटकर बंद
बता दें कि ट्रेड वॉर की बढ़ी आशंका के कारण बीते कुछ दिनों से भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. सोमवार को सेंसेक्स 491.28 अंकों यानी 1.25 फीसदी गिरावट के साथ 38,960.79 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 151.15 अंकों यानी 1.28 फीसदी की लुढ़क कर 11,672.15 पर बंद हुआ. सोमवार को दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 39,540.42, जबकि निचला स्तर 38,911.49 रहा. वहीं निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,844.05, जबकि निचला स्तर 11,657.75 रहा.