ग्लोबल बाजारों से पॉजिटिव संकेत मिलने और रुपये में तेजी की वजह से भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को रौनक देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 292 अंक मजबूत होकर 39 हजार 687 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 77 अंक मजबूत होकर 11 हजार 866 के स्तर पर रहा. कारोबार के दौरान फार्मा और ऑटो शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही है. इससे पहले सेंसेक्स सुबह 149.09 अंकों की तेजी के साथ 39,543.73 पर जबकि निफ्टी 51.05 अंकों की मजबूती के साथ 11,839.90 पर खुला.
किस शेयर के क्या हाल?
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन टाटा मोटर्स के शेयर में 3.23 फीसदी की तेजी रही. वहीं बजाज ऑटो के शेयर में 3.14 फीसदी बढ़त दर्ज की गई. जबकि एचडीएफसी के शेयर में 2.50 फीसदी की बढ़त रही. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, सनफार्मा, हीरो मोटोकॉर्प, एनटीपीसी और महिंद्रा के शेयर भी हरे निशान पर बंद हुए. लाल निशान पर वाले शेयरों की बात करें तो इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, वेदांता, एशियन पेंट, ओएनजीसी, मारुति, एचयूएल और एचसीएल शामिल हैं.
बता दें कि बीते शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार तीन सप्ताह की गिरावट के बाद बढ़त दर्ज की गई. सेंसेक्स पिछले सप्ताह से 200 अंकों की बढ़त के साथ 39,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बना रहा. निफ्टी भी 11,700 के ऊपर रहा था .
रुपये में रही तेजी
इस बीच, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बावजूद सोमवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे की मजबूती के साथ 68.86 पर खुला. मुद्रा कारोबारियों के अनुसार चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच जी-20 शिखर सम्मेलन में व्यापार युद्ध को समाप्त करने के लिए फिर से बातचीत शुरू करने पर सहमति बनने की खबरों से रुपये को समर्थन मिला है. बता दें कि शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 69.03 पर बंद हुआ था.