scorecardresearch
 

चौतरफा बिकवाली से बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्‍स 39,330 के स्तर पर

सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में एक बार फिर बड़ी गिरावट दर्ज की गई.

Advertisement
X
सेंसेक्‍स 39,330 के स्तर पर
सेंसेक्‍स 39,330 के स्तर पर

Advertisement

चौतरफा बिकवाली की वजह से सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई. रुपये में रिकवरी और ग्लोबल मार्केट में मिक्स्ड ट्रेंड के बीच शुक्रवार को सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा कमजोर होकर 39 हजार 330 के स्तर पर आ गया है. वहीं निफ्टी भी 73 अंकों की गिरावट के साथ 11 हजार 750 के करीब ट्रेड करता दिखा.

कारोबार के दौरान इंडसइंड बैंक के शेयर 1.40 फीसदी तक लुढक गए तो वहीं कोटक बैंक के शेयर 1.30 फीसदी नुकसान के साथ कारोबार करते देखे गए. इसी तरह सनफार्मा, मारुति, पावरग्रिड, एचयूएल, ओएनजीसी, रिलायंस, टीसीएस, कोल इंडिया और एचडीएफसी के शेयर में भी नुकसान देखने को मिला. हरे निशान पर कारोबार करने वाले शेयरों की बात करें तो वेदांता, एसबीआई, एलएंडटी, इन्‍फोसिस, बजाज फाइनेंस और हीरो मोटोकॉर्प शामिल हैं. इस बीच, रुपया आज के कारोबार में 8 पैसे मजबूत होकर 69.19 प्रति डॉलर पर ट्रेड कर रहा है.

Advertisement

गुरुवार को साल की सबसे बड़ी गिरावट

इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्‍स करीब 554 अंक यानी 1.38 फीसदी लुढ़ककर 39 हजार 530 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 178 अंक यानी 1.48 फीसदी टूटकर 11 हजार 843 अंक पर बंद हुआ. यह घरेलू शेयर बाजारों में इस साल की एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट है. इससे पहले 22 अप्रैल को सेंसेक्स ने 495.10 अंक का गोता लगाया था जबकि निफ्टी 158.35 अंक टूटा था. बता दें कि गुरुवार को रिजर्व बैंक के मौद्रिक समीक्षा बैठक में बैंक से जुड़े कई बड़े फैसले लिए गए. इन फैसलों की वजह से बैंकिंग सेक्‍टर पर दबाव बढ़ा और बिकवाली देखने को मिली.

Advertisement
Advertisement