scorecardresearch
 

सेंसेक्‍स 300 अंक लुढ़क कर बंद, Airtel के शेयर में 2% से अधिक की गिरावट

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर सुस्‍ती छाई रही. बीएसई इंडेक्‍स पर कारोबार के अंत में सबसे अधिक गिरावट एयरटेल के शेयर में रही.

Advertisement
X
एयरटेल के शेयर सबसे अधिक लुढ़के
एयरटेल के शेयर सबसे अधिक लुढ़के

Advertisement

  • निफ्टी 88.00 अंक की गिरावट के साथ 12,126.55 पर बंद
  • अंत में सेंसेक्‍स 297.50 अंक लुढ़क कर 41,164 अंक पर रहा

सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार एक बार फिर बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 297.50 अंक यानी 0.72 फीसदी लुढ़क कर 41,164 अंक पर रहा. इसी तरह निफ्टी 88.00 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 12,126.55 अंक के स्‍तर पर आ गया.

एयरटेल के शेयर 2% से अधिक लुढ़के

कारोबार के दौरान एयरटेल के शेयर में सबसे अधिक गिरावट रही. बीएसई इंडेक्‍स पर एयरटेल के शेयर 2.23 फीसदी लुढ़क कर  447.15 रुपये के भाव पर बंद हुए. दरअसल, एयरटेल अफ्रीका ने कहा है कि वह अपने स्‍थानीय कारोबार Malawi के IPO से 3.75 करोड़ डॉलर जुटाएगी. एयरटेल Malawi ने IPO प्राइस 0.02 डॉलर प्रति शेयर तय किया है. इस खबर की वजह से बाजार प्रभावित हुआ है.

Advertisement

रिलायंस में गिरावट का दौर जारी

एक बार फिर कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर में गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के अंत में रिलायंस के शेयर 1.94  फीसदी लुढ़क कर 1515.95 रुपये के भाव पर थे. बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज और सउदी अरामको के बीच डील को लेकर केंद्र सरकार ने सवाल खड़े किए हैं. यही वजह है कि रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर में सुस्‍ती छाई हुई है. इस बीच, रिलायंस ने अपनी सब्सिडियरी रिलायंस रिटेल के शेयरधारकों को शेयर स्वैप का ऑफर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस स्कीम के तहत रिलायंस रिटेल के 4 शेयरों के बदले रिलायंस इंडस्ट्रीज का एक शेयर दिया जाएगा.

इसके अलावा एलएंडटी, सनफार्मा, एचडीएफसी बैंक, मारुति, कोटक बैंक‍ और टाइटन के शेयर लाल निशान पर बंद हुए. वहीं बीएसई इंडेक्‍स पर ओएनजीसी, एनटीपीसी और टाटा स्‍टील के अलावा बजाज फाइनेंस के शेयर 1 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ बंद हुए.

हर दिन लाल निशान पर बाजार

इस हफ्ते बाजार में अब तक तीन दिन कारोबार हुआ है लेकिन हर बार कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए हैं. बता दें कि बुधवार को क्रिसमस के मौके पर शेयर बाजार में कारोबार नहीं हुआ. वहीं मंगलवार को सेंसेक्स 181.40 अंकों की गिरावट के साथ 41,461.26 अंक पर और निफ्टी 48.20 अंक लुढ़क कर 12,214.55 अंक पर बंद हुआ. सोमवार को भी झारखंड विधानसभा नतीजों की वजह से बाजार में सुस्‍ती रही.

Advertisement
Advertisement