scorecardresearch
 

बढ़त के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्‍स 39,600 के स्‍तर पर

सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 39 हजार 600 के स्‍तर पर पहुंच गया.

Advertisement
X
सेंसेक्‍स 39,600 के स्‍तर पर
सेंसेक्‍स 39,600 के स्‍तर पर

Advertisement

एशियाई बाजार में तेजी और वैश्विक स्तर पर मिल रहे अच्‍छे संकेतों की वजह से सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शानदार शुरुआत हुई. सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन शुरुआती घंटे में सेंसेक्‍स में 200 अंकों से ज्‍यादा तेजी दर्ज की गई और यह 39 हजार 600 के स्‍तर को पार कर गया. इसी तरह निफ्टी में 70 अंक की तेजी आई और यह 11 हजार 860 के स्‍तर पर पहुंच गया.

शुरुआती कारोबार में जिन शेयरों में तेजी दर्ज की गई उनमें इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, टाटा स्‍टील, यस बैंक, एक्‍सिस बैंक, पावरग्रिड, वेदांता, बजाज ऑटो और महिंद्रा शामिल हैं. इसके अलावा एचडीएफसी, रिलायंस, एशियन पेंट, कोटक बैंक, आईटीसी और टीसीएस के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं एचयूएल, एचसीएल, मारुति और एयरटेल के शेयर में गिरावट दर्ज की गई.

Advertisement

इस हफ्ते ये फैक्‍टर करेंगे काम

इस सप्‍ताह भारतीय शेयर बाजार की चाल काफी हद तक आम बजट पर निर्भर रहने की उम्‍मीद है. दरअसल, आगामी 5 जुलाई को आम बजट पेश होने वाला है. विशेषज्ञ बताते हैं कि उम्मीद की जा रही है कि इस पूर्ण बजट में सरकार देश की अर्थवस्था के संकटग्रस्त क्षेत्रों को प्रोत्साहन देने के लिए कदम उठा सकती है, जिससे बाजार में तेजी का माहौल बन सकता है.

इसके अलावा मॉनसून की प्रगति और अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार संघर्ष पर लगा विराम भी बाजार पर असर डाल सकता है. बता दें कि पिछले सप्ताह उथल-पुथल भरे कारोबार के बावजूद प्रमुख शेयर संवेदी सूचकांकों में लगातार तीन सप्ताह की गिरावट के बाद बढ़त दर्ज की गई. इसके अलावा, कच्चा तेल निर्यातक देशों का समूह ओपेक की दो दिवसीय बैठक भी शुरू हो रही है, जिसमें ओपेक और गैर-ओपेक देशों के बीच कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती पर फैसला किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement