scorecardresearch
 

दो दिन में 570 अंक टूटा सेंसेक्‍स, निफ्टी 11,575 के स्‍तर पर

सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 80 अंक गिरकर 38,565 अंक पर आ गया जबकि निफ्टी 19 अंक लुढ़क कर 11,575 के स्‍तर पर बंद हुआ.

Advertisement
X
निफ्टी 11,575 के स्‍तर पर
निफ्टी 11,575 के स्‍तर पर

Advertisement

भारतीय शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन लाल निशान पर बंद हुआ. सोमवार को सेंसेक्‍स 495 अंक लुढ़का जबकि मंगलवार को 80 अंक की गिरावट दर्ज की गई. मंगलवार को सेंसेक्‍स के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई लेकिन यह बढ़त आखिरी घंटे में टूट गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 80 अंक गिरकर 38,565 अंक पर आ गया जबकि निफ्टी 19 अंक लुढ़क कर 11,575 के स्‍तर पर बंद हुआ. इस लिहाज से दो कारोबारी दिन में सेंसेक्‍स 575 अंक लुढ़क गया है.

किन शेयरों का क्‍या हाल

कारोबार के दौरान सबसे अधिक बढ़त वाले शेयर ओएनजीसी और सनफार्मा रहे. इन दोनों शेयरों में करीब 7 फीसदी तक बढ़त दर्ज की गई है. वहीं बजाज फाइनेंस और कोल इंडिया के शेयर कुल 3 फीसदी तक बढ़त के साथ बंद हुए. रिलायंस और इन्‍फोसिस के शेयर में 1 फीसदी से ज्‍यादा बढ़त दर्ज की गई. गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो मारुति में 3.50 फीसदी से ज्‍यादा फिसलन रही. इसके अलावा यस बैंक, इंडस्‍इंड बैंक, टाटा स्‍टील के शेयर 2 फीसदी से ज्‍यादा टूट गए. हीरो मोटोकॉर्प, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, एसबीआईएन, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 1 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट रही.

Advertisement

क्‍यों है उतार-चढ़ाव

अमेरिका के ईरान पर तेल प्रतिबंध के फैसले के बाद से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव है. भारत समेत अन्य देशों को ईरान से कच्चा तेल आयात करने को लेकर मिली छूट खत्म करने की खबरों के बीच सोमवार को भी शेयर बाजारों में भारी गिरावट रही. हालांकि भारत के कच्चे तेल की आपूर्ति में कमी को पूरा करने के लिए वैकल्पिक स्त्रोत तैयार करने की खबरों से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में सुधार देखा गया.

बता दें कि रिजर्व बैंक के डॉलर - रुपया अदला - बदली अनुबंधों की दूसरी नीलामी से पहले रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 9 पैसे मजबूत होकर 69.58 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. हालांकि , अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती ने रुपये की तेजी को थामने का प्रयास किया. सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 32 पैसे गिरकर 69.67 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

Advertisement
Advertisement