विदेशी पोर्टफोलियो निवेश पर सरकार की ओर से राहत के संकेत मिलने के बाद भारतीय शेयर बाजार ने रफ्तार पकड़ ली है. आखिरी दो कारोबारी दिन में सेंसेक्स करीब 900 अंक मजबूत होकर बंद हुआ. वहीं निफ्टी की बात करें तो इसमें 250 अंकों की तेजी रही. दरअसल, मीडिया में बीते दो दिनों से ऐसी खबरें चल रही हैं कि केंद्र सरकार फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPI) के निवेश पर बढ़ाए गए सरचार्ज को वापस लेने पर विचार कर रही है. इस रिपोर्ट के बाद निवेशकों का सेंटिमेंट मजबूत हुआ है. यही वजह है कि बाजार में रौनक देखने को मिल रही है.
शुक्रवार को बाजार का हाल
शुक्रवार को सेंसेक्स की 200 अंकों से अधिक बढ़त के साथ शुरुआत हुई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 254 अंक की बढ़त के साथ 37 हजार 581 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी में 77 अंक की बढ़त रही और यह 11 हजार 110 के स्तर पर रहा. इससे पहले गुरुवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 636.86 अंकों की तेजी के साथ 37,327.36 पर और निफ्टी 176.95 अंकों की तेजी के साथ 11,032.45 पर रहा.
किन शेयरों का क्या हाल
कारोबार के अंत में मारुति के शेयर 3 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ बंद हुए. इसके अलावा बजाज फाइनेंस के शेयर में 2.46 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. जबकि वेदांता के शेयर में 2.17 फीसदी की तेजी रही. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, कोटक बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और महिंद्रा के शेयर भी हरे निशान पर बंद हुए. अगर गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक को करीब 8 फीसदी का नुकसान हुआ. वहीं टेक महिंद्रा के शेयर में 2.50 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, आईटीसी, सनफार्मा, एसबीआईएन, पावरग्रिड और एनटीपीसी के शेयर भी लाल निशान पर बंद हुए.