महंगाई दर के आंकड़ों में गिरावट और ग्लोबली पॉजिटिव संकेतों के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मजबूत होकर बंद हुए. सेंसेक्स करीब 353 अंक मजबूत होकर 37,311 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 104 अंकों की तेजी के साथ 11029 के स्तर पर रहा. बता दें कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की वजह से शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा. इससे पहले बकरीद के मौके पर 12 अगस्त को भी बाजार बंद था.
इससे पहले भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई. सेंसेक्स सुबह 275.34 अंकों की मजबूती के साथ 37 हजार 233 अंक पर खुला जबकि निफ्टी 77.4 अंकों की बढ़त के साथ 11,003.25 पर कारोबार करता दिखा. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक मजबूती के साथ 37 हजार 100 के स्तर पर पहुंच गया. निफ्टी की बात करें तो लगभग इसी समय 11 हजार के स्तर को पार कर गया. कारोबार के दौरान सबसे अधिक गिरावट सनफार्मा में देखने को मिली. तिमाही नतीजों में मुनाफे के बाद भी सनफार्मा के शेयर 5 फीसदी तक टूट गए. सन फॉर्मा का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की 30 जून को समाप्त तिमाही में 1,387.48 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की अप्रैल - जून अवधि में कंपनी को 1,057.29 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
इससे पहले मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्स 624 अंक गिरकर 36 हजार 958 पर बंद हुआ. यह महीने की सेंसेक्स की सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट है. सेंसेक्स कारोबार के दौरान 36 हजार 888 और 37 हजार 755 अंक के बीच रहा. इसी तरह, निफ्टी 183.80 अंक घटकर 10,925.85 अंक पर बंद हुआ. दिन में यह नीचे में 10 हजार 901 और ऊपर में 11 हजार 145 अंक पहुंचा था.
बाजार में चौतरफा गिरावट के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 10 फीसदी तक चढ़ गया. बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने तेल और पेट्रोरसायन व्यवसाय की 20 फीसदी हिस्सेदारी 15 अरब डॉलर में सऊदी अरामको को बेचने की घोषणा की है. इसके अलावा कर्ज चुकाने के प्लान के बारे में बताया गया है. समूह की दूरसंचार कंपनी फाइबर नेटवर्क पर कुछ धमाकेदार सेवाएं देने की भी पेशकश की है.
इस बीच, बुधवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 40 पैसे की जोरदार तेजी के साथ खुला. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 71 प्रति डॉलर के भाव पर था. इससे पहले मंगलवार को अर्जेंटीना की करेंसी का असर भारतीय रुपये पर भी देखने को मिला. भारतीय रुपया मंगलवार को 62 पैसे टूट कर करीब छह माह के निम्न स्तर पर आ गया. कारोबार के अंत में रुपया प्रति डॉलर 71.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले शुक्रवार को रुपया 70.78 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. बता दें कि बकरीद के मौके पर सोमवार को कारोबार नहीं हुआ था.