ग्लोबल बाजारों में बिकवाली और कश्मीर में राजनीतिक हलचल के बीच भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है. बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन मामूली बढ़त के साथ बंद होने के बाद सोमवार को सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा लुढ़क गया.
इसी तरह निफ्टी में भी 200 अंकों से अधिक की फिसलन देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी की यह इस साल की सबसे बड़ी गिरावट है. वहीं कारोबार के अंत में सेसेंक्स 418.38 अंक यानी 1.13 फीसदी गिरकर 36 हजार 699 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 134 अंक यानी1.23 फीसदी की कमजोरी के साथ करीब 10 हजार 862 के स्तर पर रह गया.
दोपहर 2 बजे : कारोबार के आखिरी घंटों में भी सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट का दौर जारी रहा. दोपहर 2 बजे के करीब सेंसेक्स 430 अंक तक टूटकर 36 हजार 650 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
दोपहर 2.10 बजे सेंसेक्स
दोपहर 1.00 बजे : इस वक्त सेंसेक्स 450 अंक के करीब टूटकर 36 हजार 665 पर कारोबार करता दिखा. इसके अलावा निफ्टी 10, 865 के स्तर पर था.
सुबह 11.25 बजे : इस दौरान सेंसेक्स 650 अंक से ज्यादा टूट गया और वहीं निफ्टी एक बार फिर 200 अंकों से ज्यादा लुढ़क कर कारोबार करता दिखा. बाजार का यह हाल उस वक्त हुआ जब राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के मामले पर बयान दे रहे थे. अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने का संकल्प पेश किया है. इसके साथ ही राज्य को केंद्र शासित भी घोषित कर दिया गया है.
सुबह 11.10 बजे : इस दौरान सेंसेक्स 570 अंक टूट कर 36 हजार 555 पर था जबकि निफ्टी 175 अंक फिसलकर 10 हजार 820 के स्तर पर आ गया.
सुबह 10.10 बजे : इस वक्त सेंसेक्स 620 अंक से ज्यादा लुढ़ककर 36 हजार 500 के नीचे आ गया. वहीं निफ्टी 190 अंक की गिरावट के साथ 10 हजार 800 के स्तर पर कारोबार करता दिखा.
सुबह 9.50 बजे : सेंसेक्स 36 हजार 500 के स्तर पर कारोबार करता दिखा तो निफ्टी भी 10 हजार 800 के स्तर के नीचे आ गया. इस समय बीएसई इंडेक्स में यस बैंक के शेयर 6 फीसदी से अधिक टूट गए.जबकि एसबीआई के शेयर में 4 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई.
सुबह 9.30 बजे : सेंसेक्स 36 हजार 650 के नीचे कारोबार करता दिखा तो निफ्टी भी 10 हजार 850 के स्तर पर आ गया. बता दें कि शुक्रवार को सेंसेक्स 99.90 अंकों की तेजी के साथ 37,118.22 पर और निफ्टी 17.35 अंकों की तेजी के साथ 10,997.35 पर बंद हुआ था.
सोमवार को शुरुआती मिनटों में एसबीआई, वेदांता, रिलायंस, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर 2 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ कारोबार करते देखे गए. इसके अलावा यस बैंक, ओएनजीसी, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, एलएंडटी , पावरग्रिड और महिंद्रा के शेयर भी लाल निशान पर कारोबार करते देखे गए.
क्या है गिरावट की वजह
दरअसल, जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ दिनों से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. कश्मीर में अचानक अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती के बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. वहीं कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट की सेवा बंद कर दी गई है जबकि कई राजनेताओं को नजरबंद कर दिया गया है.
- इसके अलावा चीन की करेंसी युआन की गिरावट का भी बाजार पर असर पड़ा. बता दें कि युआन में एक दशक की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली है और यह डॉलर के मुकाबले 7 युआन से नीचे आ गया है.जबकि एशियाई बाजार में बिकवाली की वजह से भी बाजार पस्त नजर आया.
रुपये में 98 पैसे की गिरावट
इस बीच, विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और घरेलू शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत के साथ रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 98 पैसे गिरकर 70.58 रुपये प्रति डॉलर आ गया. इससे पहले रुपया शुक्रवार को 69.60 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका - चीन व्यापार युद्ध से जुड़ी चिंताओं से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई. इसका असर रुपये पर भी देखने को मिला. कारोबारियों ने कहा कि मौटे तौर पर चीन की मुद्रा में गिरावट का असर भारतीय मुद्रा पर भी पड़ा.
इस हफ्ते ये फैक्टर करेंगे काम
इस कारोबारी सप्ताह में शेयर बाजार की चाल काफी हद तक आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति के निर्णय और आर्थिक आंकड़े मिलकर तय करेंगे. दरअसल, आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीसरी दोमाही बैठक के फैसले 7 अगस्त को आने वाले हैं. इस बैठक में एक बार फिर रेपो रेट कटौती का ऐलान हो सकता है.
इसके अलावा शेयर बाजार की नजर प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजों पर भी रहेगी. इस सप्ताह जिन प्रमुख कंपनियों के तिमाही आंकड़े जारी किए जाएंगे, उनमें इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, सिप्ला, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, गेल, अल्ट्राटेक और टाटा स्टील शामिल हैं. वहीं मॉनसून की चाल, ट्रेड वॉर, वैश्विक बाजारों के रुख, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और रुपये में उतार-चढ़ाव का भी असर शेयर बाजार पर देखने को मिल सकता है.