ग्लोबल बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार में सुस्ती बरकरार है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 196 अंक लुढ़क कर 37 हजार 686 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी की बात करें तो 95 अंक टूट गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 11 हजार 190 अंक के स्तर पर रहा.
इससे पहले सुबह बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. हालांकि कुछ देर में ही बाजार ने बढ़त गंवा दी. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 300 अंक से अधिक टूट गया. इसी तरह निफ्टी में भी 150 अंकों की गिरावट आई. बता दें कि शुक्रवार को सेंसेक्स 51.81 अंकों की बढ़त के साथ 37,882.79 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी भी 32.15 अंकों की तेजी के साथ 11,284.30 पर रहा. यह लगातार तीसरा सप्ताह था जब शेयर बाजार में कारोबारी रुझान मंदा रहा.
किन शेयरों का क्या हाल
सोमवार को ऑटो सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. कारोबार के अंत में टाटा मोटर्स के शेयर 6.52 फीसदी टूट कर बंद हुए. इसी तरह बजाज ऑटो के शेयर 4.99 फीसदी लुढ़क गए. इसके अलावा मारुति में 5 फीसदी तक की गिरावट आई. जबकि हीरो मोटो और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 2 फीसदी से अधिक टूट कर बंद हुए. वहीं वेदांता और टाटा स्टील के शेयर भी लाल निशान पर बंद हुए. अगर बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक में 3.32 फीसदी की तेजी रही. कारोबार के अंत में एचसीएल, इंडसइंड बैंक, टीसीएस, इन्फोसिस और एसबीआईएन के शेयर भी हरे निशान पर रहे.मारुति में गिरावट की वजह
कारोबार के दौरान मारुति सुजुकी के शेयर में 5 फीसदी तक की गिरावट आई. दरअसल, देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मुनाफा घट गया है. इस बार का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 27.3 फीसदी कम है. वहीं कंपनी की बिक्री पिछले साल की पहली तिमाही के 21,810.7 करोड़ रुपये से 14.1 फीसदी घटकर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 18,735.2 करोड़ रुपये रह गया.