scorecardresearch
 

वित्त मंत्री की PC से पहले बाजार गदगद, सेंसेक्‍स 37,330 के पार बंद

सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की तेज शुरुआत हुई. हालांकि कुछ देर बाद गिरावट देखने को मिली.

Advertisement
X
सेंसेक्‍स ने गंवाई शुरुआती बढ़त
सेंसेक्‍स ने गंवाई शुरुआती बढ़त

Advertisement

वैसे तो भारतीय शेयर बाजार में दिन भर गिरावट का दौर रहा लेकिन कारोबार के अंत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की खबर से बूस्‍ट मिला. इसका नतीजा यह हुआ कि कारोबार के अंत में सेंसेक्स 263.86 अंकों की तेजी के साथ 37,332.79 पर और निफ्टी 74.95 अंकों की तेजी के साथ 11,023.25 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,397.97 के ऊपरी स्तर और 36,829.81 के निचले स्तर को छुआ. यह लगातार दूसरा सप्‍ताह है जब आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्‍स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए.

बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही. धातु (1.77 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.74 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.69 फीसदी), रियल्टी (1.25 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (1.05 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.  बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में -बिजली (0.59 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.46 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.27 फीसदी) और तेल व गैस (0.24 फीसदी) शामिल रहे.

Advertisement

बता दें कि गुरुवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 383 अंकों की कमजोरी के साथ 37,068 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 98 अंकों की गिरावट के साथ 11000 के स्तर के नीचे 10,948.30 पर आ गया. यह लगातार दूसरा कारोबारी दिन है जब शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ है. इन दो दिन में सेंसेक्‍स 572 अंक कमजोर हुआ है जबकि निफ्टी में 157 अंक की गिरावट दर्ज की गई है.

रुपये का हाल

इस बीच,  शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की मजबूती के साथ खुला है. इससे पहले गुरुवार को रुपया महज तीन पैसे टूट कर 71.80 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. रुपये में शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन बाद में वह इससे काफी हद तक उबर गया. कारोबार के दौरान एक समय यह 72.09 तक टूट गया. लेकिन बाद में कारोबार के आखिरी दौर में एक समय 71.70 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया. इस सुधार का कारण यह था कि चीन ने संकेत दिया कि वह अमेरिका के हाल की शुल्क वृद्धि के जवाब में तत्काल अपनी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं करेगा जिससे कारोबारी धारणा थोड़ा सुधरती दिखाई दी.

Advertisement
Advertisement