भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है. बाजार बुधवार को भी लाल निशान पर खुले. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स की शुरुआत 250 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ हुई. वहीं निफ्टी की शुरुआत भी फिसलन के साथ हुई. सेंसेक्स 38 हजार के नीचे आ गया जबकि निफ्टी 11,450 के स्तर पर कारोबार करता दिखा.
शुरुआती कारोबार में बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयरों में बढ़त देखने को मिली. हालांकि वेदांता की अगुवाई में मेटल सेक्टर का शेयर सुस्त नजर आ रहा है. बता दें कि मंगलवार को लगातार पांचवें दिन शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. बाजार में कारोबार के अंतिम दौर में बिकवाली दबाव से सेंसेक्स ने जहां 324 अंक का गोता लगाया वहीं निफ्टी 100 अंक से अधिक टूट गया. पिछले तीन माह के दौरान बाजार में यह सबसे ज्यादा दिन तक जारी रहने वाली गिरावट रही है.
शेयरों का हाल
शुरुआती कारोबार में पावरग्रिड, एचसीएल, कोल इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, इंडस्इंड बैंक, हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में बढ़त देखी गई. वहीं वेदांता, ओएनजीसी, रिलायंस, एचयूएल, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, कोटक बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते देखे गए. वेदांता के शेयर 3 फीसदी से अधिक टूटे तो वहीं ओएनजीसी और रिलायंस के शेयर में करीब 2 फीसदी से अधिक की गिरावट रही.
वेदांता के नतीजे का असर शेयर पर
शुरुआती कारोबार में मेटल सेक्टर की बड़ी कंपनी वेदांता लिमिटेड के शेयर 4 फीसदी के करीब टूट गए. दरअसल, वेदांता का बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 33.8 फीसदी घटकर 2 हजार 615 करोड़ रुपये पर आ गया है. आमदनी कम होने से कंपनी का मुनाफा नीचे आया है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 3 हजार 956 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. तिमाही के दौरान उसकी आय 12 फीसदी घटकर 25 हजार 96 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 28 हजार 547 करोड़ रुपये रही थी. इस बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की कमजोरी के साथ खुला.