रुपये में मजबूती और ग्लोबल बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड के बीच गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 330 अंकों की बढ़त के साथ 39 हजार 832 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी करीब 86 अंकों की तेजी के साथ 11 हजार 947 के स्तर पर बंद हुआ.
गुरुवार के कारोबार के दौरान बैंक, फाइनेंशियल और आईटी के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी रही है. इससे पहले सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन 200 अंक से ज्यादा गिरावट के साथ बंद होने के बाद गुरुवार को सेंसेक्स में 220 अंक ज्यादा तेजी रही. इसी तरह निफ्टी 60 अंक मजबूत होकर 11 हजार 920 के स्तर पर पहुंच गया.
ऐसी रही शेयर बाजार की चाल
कारोबार के अंत में एनटीपीसी के शेयर 3.44 फीसदी तेजी के साथ बंद हुए जबकि भारती एयरटेल के शेयर 2.33 फीसदी और बजाज फाइनेंस के शेयर में 2.07 फीसदी बढ़त दर्ज की गई. इसके अलावा टीसीएस, यस बैंक, एचडीएफसी और एसबीआईएन के शेयर में 1 फीसदी से अधिक की बढ़त बरकरार रही.
वहीं सबसे अधिक सनफार्मा के शेयर में फिसलन रही. सनफार्मा के शेयर 2 फीसदी से अधिक टूट गए. इसी तरह महिंद्रा, इंडस्इंड बैंक, वेदांता और ओएनजीसी के शेयर भी 1 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ बंद हुए. इस बीच, शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की मजबूती के साथ 69.71 पर रहा. मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर रहने का लाभ रुपये को मिला है. इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और विदेशी निवेशकों की निकासी का भी असर पड़ा है.
मनपसंद के शेयर भाव रिकॉर्ड स्तर तक लुढ़के
जीएसटी से जुड़ी धोखाधड़ी के मामले में गुजरात की कंपनी मनसपसंद बेवरेजेज के प्रबंध निदेशक समेत शीर्ष अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद बीएसई पर कंपनी के शेयर के भाव गुरुवार को रिकॉर्ड स्तर तक लुढ़क गया. कारोबार के दौरान मनपसंद के शेयर का मूल्य 24 मई से गिरकर आधा रह गया. कंपनी के शेयर का भाव गुरुवार को 6.30 रुपये यानी 9.94 फीसदी लुढ़कर 57.10 रुपये प्रति शेयर पर आ गया.
कंपनी द्वारा बीएसई फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक केंद्रीय जीएसटी और सीमा शुल्क आयुक्त ने 23 मई को कंपनी के विभिन्न परिसरों की तलाशी ली और आगे 24 मई को भी यहां जीएसटी भवन में जांच जारी रही. कंपनी के डायरेक्टर अभिषेक सिंह मुख्य वित्तीय अधिकारी परेश ठक्कर और सिंह के भाई हर्षवर्धन सिंह न्यायिक हिरासत में हैं. कंपनी के निदेशक मंडल की 28 मई को बैठक होने वाली थी जिसमें कंपनी के वित्तीय नतीजों पर विचार किया जाता, लेकिन बैठक रद्द हो गई.