scorecardresearch
 

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, हरे निशान पर बंद हुआ सेंसेक्‍स

सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. कारोबार के कुछ मिनटों में ही सेंसेक्‍स ने बढ़त गंवा दी. कारोबार के अंत में बाजार हरे निशान पर बंद हुआ.

Advertisement
X
शुरुआती कारोबार में लुढ़का सेंसेक्‍स (फोटो-IANS)
शुरुआती कारोबार में लुढ़का सेंसेक्‍स (फोटो-IANS)

Advertisement

मुंबई में भारी बारिश के बीच मंगलवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा और कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 129.98 अंक बढ़त के साथ 39 हजार 816 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी की बात करें तो 44.70 अंक तेजी के साथ 11 हजार 910 के स्‍तर पर रहा.

इससे पहले सेंसेक्स सुबह 125.18 अंकों की मजबूती के साथ 39 हजार 811 पर जबकि निफ्टी 24 अंकों की बढ़त के साथ 11 हजार 890.30 पर खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स सुबह 9.45 बजे 20.85 अंकों की मजबूती के साथ 39 हजार 707 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 8.05 अंकों की बढ़त के साथ 11,873.65 पर कारोबार करते देखे गए. कुछ देर बाद बाजार में गिरावट आ गई और सेंसेक्‍स 100 अंक से ज्‍यादा टूट गया. वहीं निफ्टी भी 40 अंक तक लुढ़क गया.

Advertisement

बता दें कि मुंबई में बारिश की वजह से बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज के खुलने को लेकर शंका जाहिर की जा रही थी. हालांकि इसे बीएसई की ओर से खारिज कर दिया गया.

शेयर बाजार की ये रही चाल

ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, रिलायंस, एलएंडटी, एचडीएफसी, एयरटेल, वेदांता, मारुति और इन्‍फोसिस के शेयर भी हरे निशान पर कारोबार करते देखे गए. वहीं अगर गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो यस बैंक में 7 फीसदी से अधिक फिसलन देखने को मिली.  इसके अलावा शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स के शेयर 2 फीसदी तक टूट गए. जबकि सनफार्मा, हीरो मोटो कॉर्प, टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो और कोटक बैंक के शेयर में भी गिरावट रही. 

सोमवार को बाजार की चाल

बता दें कि सोमवार को सेंसेक्स 291.86 अंकों की तेजी के साथ 39 हजार 686 अंक पर और निफ्टी 76.75 अंकों की तेजी के साथ 11 हजार 865 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,764.82 के ऊपरी स्तर व 39,541.09 के निचले स्तर को छुआ. इसी तरह निफ्टी 51.05 अंकों की तेजी के साथ 11,839.90 पर खुला और 76.75 अंकों या 0.65 फीसदी तेजी के साथ 11,865.60 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,884.65 के ऊपरी व 11,830.80 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement
Advertisement