scorecardresearch
 

शेयर बाजार के लिए आसान नहीं पहला कारोबारी दिन, ये फैक्‍टर डालेंगे असर

बीते सप्‍ताह भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स करीब 3 फीसदी लुढ़क कर 38,000 के स्तर से नीचे बंद हुआ.

Advertisement
X
बीते कारोबारी हफ्ते बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई
बीते कारोबारी हफ्ते बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई

Advertisement
  • शुक्रवार को सेंसेक्स 37,673 के स्‍तर पर बंद हुआ
  • आखिरी दिन निफ्टी भी 11,175 के स्‍तर पर रहा

बीता सप्‍ताह भारतीय शेयर बाजार के लिए ठीक नहीं रहा. इस बार चार दिन के कारोबारी हफ्ते में सेंसेक्‍स 3 फीसदी से अधिक जबकि निफ्टी भी करीब 3 फीसदी लुढ़क गया. शेयर बाजार में गिरावट का यह सिलसिला अगले सप्‍ताह में भी रहने की आशंका है.

ये फैक्‍टर डाल सकते हैं असर

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर यानी जीडीपी के अनुमान को कम कर दिया है. इसका असर सोमवार को बाजार पर देखने को मिल सकता है. बता दें कि शुक्रवार को आरबीआई ने आंकड़े जारी करते हुए देश की जीडीपी का अनुमान 6.1 फीसदी पर रखा है. इस वजह से निवेशकों में डर का माहौल बन गया और बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली.

Advertisement

बिकवाली का यह दौर सोमवार को भी जारी रह सकता है. इसके अलावा देश में सेवा क्षेत्र की गतिविधियां सितंबर के महीने में कमजोर रही. इस आंकड़े की वजह से भी बाजार प्रभावित हो सकता है. बता दें कि आईएचएस मार्केट इंडिया सर्विसेस बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स (पीएमआई सेवाक्षेत्र) सितंबर में गिरकर 48.7 अंक पर आ गया है. इससे पिछले महीने अगस्त में यह 52.4 अंक पर था. पीएमआई का 50 अंक से नीचे रहना गतिविधियों में गिरावट को दर्शाता है जबकि 50 अंक से ऊपर होना गतिविधियों के बढ़ने का संकेत है.

3 फीसदी लुढ़क गया सेंसेक्‍स

अगर बीते कारोबारी हफ्ते की बात करें तो भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स एक सप्ताह पहले के मुकाबले करीब 1,149.26 अंक यानी 3 फीसदी लुढ़क कर 38,000 के स्तर से नीचे बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी तकरीबन तीन फीसदी (337.65अंक ) टूटा और 11,200 के नीचे आ गया. बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सप्ताह से 552.20 अंकों यानी 3.87 फीसदी की गिरावट के साथ 13,713.79 पर रुका, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 523.27 अंकों यानी 3.92 फीसदी लुढ़ककर 12,808.66 पर ठहरा.

सोमवार से शुक्रवार तक बाजार का हाल

- सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 155.24 अंकों यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 38,667.33 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 35.15 अंकों यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 11,477.25 पर ठहरा.

Advertisement

- अगले दिन मंगलवार को भी गिरावट जारी रही और सेंसेक्स 361.92 अंकों यानी 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 38305.41 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 114.55 अंकों यानी एक फीसदी फिसलकर 11,359.90 पर रुका.

- 2 अक्टूबर यानी बुधवार को गांधी जयंती का अवकाश होने के कारण शेयर बाजार बंद रहा.

- गुरुवार को सेंसेक्स 198.54 अंकों यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 38,106.87 पर बंद हुआ.वहीं निफ्टी 46.80 अंकों यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 11,313.10 के स्‍तर पर रहा.

- शुक्रवार को सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 433.56 अंकों यानी 1.14 फीसदी की गिरावट के साथ 37,673.31 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 139.25 अंकों यानी 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ 11,174.75 पर बंद हुआ.

Advertisement
Advertisement