रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बाजार के दिग्गज शेयरों में तेजी के साथ मंगलवार को सेंसेक्स में 478 अंक का उछाल आया. सेंसेक्स 477.54 अंक या 1.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,528.32 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 138.25 अंक या 1.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,385.35 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर सबसे अधिक तीन प्रतिशत से अधिक चढ़ा.
कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील के शेयर भी लाभ में रहे. बाजार की बढ़त में सबसे अधिक योगदान रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक का रहा. वहीं, दूसरी ओर टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, बजाज ऑटो और पावरग्रिड के शेयर नुकसान में रहे. कारोबारियों ने कहा कि सेंसेक्स की बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से बाजार धारणा को बल मिला. इस बीच, रुपया 12 पैसे की बढ़त के साथ 74.76 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.सेबी ने इस फर्म पर लगाया प्रतिबंध
इस बीच, शेयर बाजार को रेग्युलेट करने वाली संस्था सेबी ने बिना अनुमति के निवेशकों को परामर्श देने का काम कर रही फर्म मनी प्लस रिसर्च एडवाइजरी एंड फाइनेंशियल सर्विसेस पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस संबंध में कई शिकायतें मिलने के बाद सेबी ने मामले की प्राथमिक जांच की. सेबी ने एक अंतरिम आदेशा में कहा कि मनी प्लस लोगों को प्रतिभूति बाजार में लेनदेन करने के लिए निवेश सलाह, स्टॉक टिप्स दे रही थी, जबकि कंपनी इस तरह के काम के लिए पंजीकृत नहीं है.
सोमवार को क्या रहा हाल
शेयर बाजारों में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लग गया. सेंसेक्स 185 अंक मजबूती के साथ खुला, जो अंत में 173.44 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,050.78 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, निफ्टी 68.70 अंक यानी 0.61 प्रतिशत बढ़त के साथ 11,247.10 अंक पर बंद हुआ.
ये पढ़ें— Jio को देना पड़ सकता है आरकॉम के AGR का बकाया, केंद्र के पाले में गेंद
सेंसेक्स के शेयरों में मुख्य रूप से एनटीपीसी, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी और मारुति में तेजी रही. इनमें 7.92 प्रतिशत की तेजी आई. वहीं, दूसरी तरफ एसबीआई, भारतीय एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक नुकसान में रहे.