बीते सात कारोबारी दिनों से लाल निशान पर बंद होने के बाद शुक्रवार को शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई. शुरुआती मिनटों में सेंसेक्स 120 अंकों की मजबूती के साथ 37 हजार 700 के स्तर पर आ गया तो वहीं निफ्टी भी लगभग इसी समय 25 अंकों की बढ़त के साथ 11,325 पर कारोबार करते देखे गए. हालांकि कुछ मिनटों बाद बाजार लाल निशान पर आते हुए सेंसेक्स 37 हजार 530 के स्तर पर आ गया.
बता दें कि अमेरिका तथा चीन के बीच बढ़ते व्यापार तनाव के बीच गुरुवार को लगातार सातवें कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 230 अंक यानी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 37,559 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 57.65 यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 11,301 अंक पर बंद हुआ.
शुरुआती कारोबार में एचसीएल, एशियन पेंट, बजाज फाइनेंस, एचयूएल, एलएंडटी, कोल इंडिया, इंडस्इंड बैंक, कोटक बैंक, पावर ग्रिड और आईटीसी के शेयर लाल निशान पर रहे. एचसीएल के शेयर में 4.34 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई तो वहीं एशियन पेंट और बजाज फाइनेंस के शेयर भी 1 फीसदी से अधिक टूट गए. वहीं हरे निशान पर कारोबार करने वाले शेयरों की बात करें तो रिलायंस में 1 फीसदी से अधिक बढ़त देखने को मिली. इसके अलावा टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और टाटा स्टील में बढ़त दर्ज की गई है.
एचसीएल के नतीजे का असर
एचसीएल के शेयर में गिरावट की वजह कंपनी के नतीजे रहे. आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजी ने बताया कि वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 10.32 फीसदी बढ़कर 2,031 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का निवल मुनाफा 1,841 करोड़ रुपये था.
वहीं, पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी का निवल मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 11.17 फीसदी बढ़कर 8,185 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष 2017-18 में एचसीएल का मुनाफा 7,362 करोड़ रुपये था.इस बीच शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गिरावट के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे लुढ़क कर 70.05 प्रति डॉलर के भाव पर आ गया. बता दें कि बीते सत्र गुरुवार को रुपया 69.94 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.