बीते शुक्रवार को केंद्र सरकार की ओर से कॉरपोरेट टैक्स में कटौती के ऐलान से शेयर बाजार ने जो रफ्तार पकड़ी थी, फिलहाल उस पर ब्रेक लग गया है. दरअसल, सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 7 अंक की मामूली बढ़त के साथ 39,097 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी लाल निशान पर रहा. कारोबार के अंत में निफ्टी 12 अंक के नुकसान के साथ 11 हजार 588 के स्तर पर रहा. इससे पहले कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव देखने को मिला.
किस शेयर का क्या हाल
इस दौरान आईटी सेक्टर के शेयर में सबसे अधिक तेजी रही. दरअसल, फोर्ब्स की सम्मानित कंपनियों की सूची में 17 भारतीय कंपनियों को स्थान मिला है. इनमें आईटी सेक्टर की इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को जगह मिली है. कारोबार के अंत में इन्फोसिस के शेयर में 3.78 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. जबकि टीसीएस के शेयर भी 1 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ बंद हुए.
इसके अलावा रिलायंस के शेयर में 3.22 फीसदी की तेजी रही. दरअसल, ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने आरआईएल के शेयर को ‘ओवरवेट’ रेटिंग दी है और लक्ष्य बढ़ा दिया है. यही वजह है कि आरआईएल को लेकर निवेशकों में उत्साह दिख रहा है. ॉ
रिलायंस के अलावा टेक महिंद्रा के शेयर भी 3 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं ऑटो सेक्टर में टाटा मोटर्स और मारुति के शेयर में रौनक रही. अगस्त के मुकाबले सितंबर में मारुति की सेल में बढ़ोतरी हुई है. इसका फायदा कंपनी के शेयर को मिला है. इसके अलावा पावरग्रिड, एचसीएल, यस बैंक, वेदांता और एचयूएल भी हरे निशान पर बंद हुए.
बता दें कि शुक्रवार और सोमवार के कारोबार में सेंसेक्स करीब 3000 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. सोमवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 1075 अंकों की बढ़त दर्ज की गई जबकि शुक्रवार को सेंसेक्स 1921 अंक उछलकर बंद हुआ था. इन दो कारोबारी दिनों में निवेशकों को 10.35 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ था.