सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर गिरावट का दौर देखने को मिला. दोपहर में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 500 अंक से अधिक लुढ़क कर 38 हजार 600 के स्तर कारोबार करता दिखा तो वहीं निफ्टी में भी 150 अंकों की गिरावट दर्ज की गई.
- इससे पहले बाजार की सुस्त शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक लुढ़क कर 38 हजार 800 के नीचे आ गया. वहीं निफ्टी में करीब 40 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 11 हजार 500 के स्तर के नीचे कारोबार करता दिखा.
शुरुआती कारोबार में एसबीआई के शेयर करीब 3 फीसदी लुढ़क गए. इसी तरह टाटा मोटर्स, एचडीएफसी और टाटा स्टील के शेयर भी 2 फीसदी तक टूट गए. कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, वेदांता और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी 1 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे. इसके अलावा बढ़त वाले शेयरों में पावरग्रिड, एचसीएल, टीसीएस और रिलायंस शामिल हैं. पावरग्रिड में 2 फीसदी से अधिक की बढ़त दर्ज की गई.
मंगलवार को तेजी पर लगा ब्रेक
इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार की दो दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 7 अंक की मामूली बढ़त के साथ 39,097 अंक पर बंद हुआ. वहीं कारोबार के अंत में निफ्टी 12 अंक के नुकसान के साथ 11 हजार 588 के स्तर पर रहा. बता दें कि शुक्रवार को केंद्र सरकार के कॉरपोरेट टैक्स में कटौती के फैसले के बाद सेंसेक्स में कुल 3000 अंकों से अधिक की तेजी दर्ज की गई थी. इसी तरह निफ्टी ने भी 700 अंकों की छलांग लगाई थी. इन दो कारोबारी दिनों में निवेशकों को 10.35 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ था.
इस बीच, बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोर शुरुआत हुई. रुपया 71.07 प्रति डॉलर के स्तर पर खुला. इससे पहले मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे की गिरावट के साथ 71.01 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 71.05 के निचले स्तर को छू गया. बता दें कि सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 70.94 पर बंद हुआ था.