देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को गिरावट का रुख देखने को मिला. सेंसेक्स सुबह 77.26 अंकों की मजबूती के साथ 36,141.07 पर जबकि निफ्टी 1.35 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 10,864.85 पर खुला. लेकिन कारोबार के शुरुआती घंटे में सेंसेक्स 60 अंकों तक टूट गया. वहीं निफ्टी भी 17 अंकों की कमजोरी के साथ 10,850 पर कारोबार करते देखे गए. बता दें कि महाशिवरात्रि के अवसर पर सोमवार को शेयर बाजार और मुद्रा डेरिवेटिव बाजार बंद थे. इससे पहले बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 196 अंक चढ़कर 36,064 अंक पर बंद हुआ. बाजार में तीन दिन की गिरावट के बाद बढ़त दर्ज की गई.
इन शेयरों में रही तेजी
कारोबार के पहले घंटे में टाटा मोटर्स, हीरो मोटर्स, ओएनजीसी, कोल इंडिया, टाटा स्टील, एनटीपीसी, यस बैंक, वेदांता, एसबीआईएन, पावरग्रिड, सनफार्मा के शेयर में बढ़त देखने को मिली. वहीं रिलायंस, टीसीएस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल और इन्फोसिस लाल निशान पर बंद हुए. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. दरअसल, वैश्विक स्तर पर अमेरिका का गैर विनिर्माण पीएमआई आंकड़ा जारी किया जाएगा. वहीं निक्केई इंडिया का विनिर्माण संबंधी पीएमआई आंकड़े का भी असर बाजार पर पड़ सकता है.
रुपये का हाल
वहीं मंगलवार के कारोबार में रुपया 3 पैसे की हल्की गिरावट के साथ 70.94 प्रति डॉलर के भाव पर खुला. इससे पहले शुक्रवार को रुपया 70.91 के भाव पर बंद हुआ था. बता दें कि बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन रुपया 2 पैसे की गिरावट के साथ 70.74 के स्तर पर खुला था. वहीं अगर गुरुवार की बात करें तो रुपया 50 पैसे की मजबूती के साथ 70.72 के स्तर पर बंद हुआ था.