scorecardresearch
 

भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, सेंसेक्‍स में 200 अंक की बढ़त

शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला जारी है.सेंसेक्‍स 200 अंक तक मजबूत हो गया है.

Advertisement
X
सेंसेक्‍स 38,400 के पार
सेंसेक्‍स 38,400 के पार

Advertisement

सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन एक बार फिर भारतीय शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली. बुधवार को सेंसेक्‍स सेंसेक्स 138.62 अंक (0.36%) और निफ्टी 48.20 अंक (0.42%) के उछाल के साथ क्रमशः 38,372.03 और 11,531.45 पर खुले. कारोबार के शुरुआती मिनटों में ही सेंसेक्‍स 200 अंक तक मजबूत हुआ. बता दें कि मंगलवार को सेंसेक्स 424.50 अंक की छलांग लगाकर 38,233.41 और निफ्टी 129 अंक की तेजी के साथ 11,483.25 अंक के स्‍तर पर बंद हुआ.

इन शेयरों में रही तेजी

शुरुआती कारोबार में बैंकिंग सेक्‍टर के शेयरों में तेजी दर्ज की गई. इंडस्‍इंड बैंक के शेयर 4 फीसदी मजबूत हुए, जबकि यस बैंक के शेयर में 2 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई. इसी तरह भारती एयरटेल, एलएंडटी और टाटा मोटर्स, सनफार्मा, इन्‍फोसिस, एचयूएल और बजाज फाइनेंस हैं. इसके अलावा जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गई उनमें पावर ग्रिड, रिलायंस, कोल इंडिया, एनटीपीसी और ओएनजीसी हैं. इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपया आज 13 पैसे टूटकर 68.99 के स्तर पर खुला है. हालांकि रुपये में मंगलवार को बढ़त आई थी. डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे बढ़कर 68.86 के स्तर पर बंद हुआ था.

Advertisement

एलएंडटी का ऑफर, माइंडट्री ने बनाई समिति

वहीं आईटी कंपनी माइंडट्री ने बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो द्वारा उसके अधिग्रहण के लिए ‘अवांछित खुली पेशकश’ पर विचार के लिए स्वतंत्र निदेशकों की एक समिति बनाई है. यह समिति इस पेशकश पर अपनी सिफारिशें देगी. कंपनी के निदेशक मंडल ने यह भी तय किया है कि वह अपनी शेयर पुनर्खरीद योजना पर आगे नहीं बढ़ेगा. इससे पहले माइंडट्री ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 26 मार्च को हुई बैठक में शेयर पुनर्खरीद योजना पर आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया. बता दें कि एलएंडटी ने माइंडट्री के 5.13 करोड़ शेयर या 31 प्रतिशत हिस्सेदारी 980 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर 5,030 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए खुली पेशकश की थी.

Advertisement
Advertisement