सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई. शुक्रवार को शुरुआती मिनटों में सेंसेक्स में 160 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 38,840 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी की बात करें तो इसमें 60 अंकों की तेजी दर्ज की गई और यह 11,655 के स्तर पर रहा. इससे पहले सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और सेंसेक्स करीब 193 अंक तक टूट गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 38,684.72 अंक पर जबकि निफ्टी 11,598 अंक के स्तर पर बंद हुआ. यह लगातार दूसरा कारोबारी दिन था जब शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली.
इन शेयरों में बढ़त
शुरुआती कारोबार में यस बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. यस बैंक के शेयर 1.75% फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि एलएंडटी , बजाज फाइनेंस, इंडस्इंड बैंक, इन्फोसिस, वेदांता और टीसीएस के शेयर में भी 1 फीसदी से अधिक की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं लाल निशान पर कारोबार करने वाले शेयरों की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट, एचयूएल, भारती एयरटेल और एचसीएल हैं.
रुपये में 9 पैसे की बढ़त
शुक्रवार को रुपये की बात करें तो यह डॉलर के मुकाबले 9 पैसे की बढ़त के साथ 69.07 के स्तर पर खुला. इससे पहले गुरुवार को रुपये की तीन सत्रों से चली आ रही तेजी थम गई. बृहस्पतिवार को भारतीय मुद्रा 76 पैसे की भारी गिरावट दर्शाता 69.17 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई. अतंर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 68.56 पर कमजोर खुला और दिन के कारोबार में 68.21 रुपये तक दिन के निचले स्तर तक नीचे चला गया. वहीं बुधवार को रुपया 33 पैसे की तेजी के साथ 68.41 रुपये पर बंद हुआ था.