सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर बढ़त दर्ज की गई. कारोबार के अंत सेंसेक्स 225 अंक की बढ़त के साथ 38,407 अंक पर रहा. वहीं, निफ्टी की बात करें तो 53 अंक की तेजी रही और यह 11 हजार 322 अंक रहा. कारोबार में बैंकिंग सेक्टर के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली. इस बीच, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 12 पैसे चढ़कर 74.78 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.
- बीएसई इंडेक्स के मुताबिक एक्सिस बैंक के शेयर में 4 फीसदी की तेजी रही. बता दें कि एक्सिस बैंक के पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को शेयरों का आवंटन कर 10,000 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं.
-एक्सिस बैंक ने पिछले सप्ताह अपने 15,000 करोड़ रुपये के प्रस्तावित पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के लिये 442.16 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का न्यूनतम मूल्य तय किया था.
- यूबीएस प्रिंसिपल कैपिटल एशिया लिमिटेड ने एक्सिस बैंक के 150 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के शेयर खुले बाजार सौदे के जरिये बेच दिए हैं. निजी क्षेत्र के बैंक के कुल 35 लाख शेयर 429.5 रुपये प्रति इक्विटी के भाव पर बेचे गये. इस शेयर बिक्री का कुल मूल्य 150.32 करोड़ रुपये है.
रिलायंस में भी तेजी
बीते कारोबारी दिन की सुस्ती के बाद आज यानी मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में बढ़त दिखी. दरअसल, ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरामको के CEO अमीन एच नसर ने कहा है कि वे अभी भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ निवेश के सौदे पर काम कर रहे हैं.
देखें बीएसई इंडेक्स का हाल
सोमवार को बाजार में थी तेजी
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त रही. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 390.12 अंक तक चढ़ गया था लेकिन बाद में मुनाफा वसूली से यह बढ़त कम हो गयी और अंत में सेंसेक्स 141.51 अंक यानी 0.37 प्रतिशत लाभ के साथ 38,182.08 अंक पर बंद हुआ.
ये पढ़ें—सऊदी अरामको का बड़ा बयान, RIL के साथ डील पर चल रही बात
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचंज (एनएसई) का निफ्टी 56.10 अंक यानी 0.50 प्रतिशत बढ़कर 11,270.15 अंक पर बंद हुआ. आपको बता दें कि यह लगातार तीसरा कारोबारी दिन था जब बाजार हरे निशान पर बंद हुआ.