scorecardresearch
 

शेयर बाजार की सुस्‍त शुरुआत, सेंसेक्‍स 37,450 के स्‍तर पर

सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव देखने को मिला.

Advertisement
X
सेंसेक्‍स 37,450 के स्‍तर पर
सेंसेक्‍स 37,450 के स्‍तर पर

Advertisement

सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की सुस्‍त शुरुआत हुई. सेंसेक्स 40 अंक गिरकर 37,423 के स्तर पर खुला तो वहीं निफ्टी 29 अंक गिरकर 11250 के स्तर पर रहा. हालांकि कारोबार के शुरुआती मिनटों में ही बाजार में बढ़त देखने को मिल गई. फिलहाल बाजार में लगातार उतार- चढ़ाव जारी है.

बता दें कि मई के शुरुआती 7 दिन कारोबारी दिन में सेंसेक्‍स करीब 1500 अंक से ज्‍यादा टूट चुका है. जबकि निफ्टी 500 अंक के करीब लुढ़का. बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 96 अंक गिरकर 37,463 के स्‍तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 22.90 अंक घटकर 11,278.90 अंक पर रहा.  

किन शेयरों का क्‍या हाल

सोमवार को शुरुआती कारोबार में एसबीआई के शेयर में 2 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली. इसके अलावा टीसीएस, एचयूएल, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प, रिलायंस, आईटीसी, एशियन पेंट और मारुति के शेयर भी हरे निशान पर रहे. हालांकि इस दौरान टाटा स्‍टील, सनफार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, एलएंडटी, इंडस्‍इंड बैंक और यस बैंक के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते देखे गए. सबसे ज्‍यादा गिरावट टाटा स्‍टील में 1 फीसदी से अधिक रही.

Advertisement

चौथी तिमाही में एसबीआई का मुनाफा 838 करोड़

एसबीआई के शेयर में बढ़ोतरी की वजह बैंक के नतीजे रहे. दरअसल,  देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार को बताया कि बीते वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा 838 करोड़ रुपये रहा. बैंक को वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में 7,718 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. वित्त वर्ष 2017-18 में बैंक को 7,718 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. वहीं बीते वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 3,954.81 करोड़ रुपये था.

रुपये का क्‍या हाल

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का दौर जारी है. सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 23 पैसे की गिरावट के साथ खुला. वहीं चीन की मुद्रा युआन में सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिरावट रही. चीनी विदेशी मुद्रा विनिमय व्यापार प्रणाली के मुताबिक, युआन 42 आधार अंकों की गिरावट के साथ डॉलर के मुकाबले 6.7954 पर रहा.

Advertisement
Advertisement